Horoscope Today: पंचांग के अनुसार आज बुधवार, 19 जून 2024 के दिन ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. साथ ही आज विशाखा और अनुराधा नक्षत्र रहेगा. वहीं आज के दिन सिद्ध और साध्य योग भी रहेगा.


आज राहुकाल का समय दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से 02 बजकर 08 मिनट तक है. चंद्रमा का संचरण सुबह 11:05 तक तुला उसके बाद वृश्चिक राशि पर होगा. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार, मिथुन राशि कुछ तनाव में रहेंगे. कन्या वालों का दिन बढ़िया रहेगा और वृश्चिक वालों को सफलता के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है.


आइये जानते हैं ज्योतिषी (Astrologer) से आज का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों (Rashifal) के लिए कैसा रहेगा (Aaj Ka Rashifal, 19 June 2024)- 


मेष राशि (Aries): 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति होती दिख रही है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी. आप कोई नया वाहन भी ले सकते हैं. जो सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें आज किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

 

वृषभ राशि (Taurus):

आज अपनी दिनचर्या में बदलाव कर पूरा फायदा उठाएंगे व अपने आलस्य को त्याग कर अपने रुके हुए कामों को भी पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे. पिताजी को यदि कोई पेट संबंधित समस्या है, तो उनके लिए डॉक्टरी परामर्श ले सकते हैं. आपको आज कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

 

मिथुन राशि (Gemini): 

आज का दिन कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप कुछ धन भी उधार ले सकते हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करेंगे, जो आपकी परेशानी का कारण बनेगी. लेकिन यदि किसी से मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी.

 

कर्क राशि (Cancer): 

आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको जीवनसाथी की तरक्की देखकर प्रसन्नता होगी और आप अपने घर के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे. यदि आपको संतान के करियर से संबंधित फैसला लेना पडे,तो उसे आप जीवन साथी से बातचीत करके लें तो बेहतर रहेगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं.

 

सिंह राशि (Leo): 

आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. विदेशों से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी अपने परिवार के सदस्यों से मेल मिलाप करने आ सकते हैं. जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज वेतन वृद्धि जैसी सूचना सुनने को मिल सकती है. लेकिन परिवार में कोई सदस्य आपकी बात का बुरा मान सकता है.

 

कन्या राशि (Virgo): 

आज का दिन परेशानियों से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा. आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी. व्यापार में आपको निवेश करने से पहले अपने साझेदार से बातचीत अवश्य करनी होगी. किसी व्यक्ति से बेवजह की बात पर ना उलझें, नहीं तो आपको परेशानी होगी. यदि आपका कोई धन संबंधित मुद्दा चल रहा है, तो उनसे भी आज आपको छुटकारा मिलेगा.

 

तुला राशि (Libra): 

आज का दिन धार्मिक यात्राओं पर जाने के लिए रहेगा. अपने भविष्य में किसी समस्या के होने का डर सता सकता है इसलिए यदि आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या चल रही है, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें. आप अपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लेकर सबको आश्चर्यचकित कर देंगे. परिवार में कोई सदस्य आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकता है.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio): 

हम आत्मविश्वास से भर जायेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार जगत में परेशानियां आ सकती हैं. इसमें अधिक मेहनत लगेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें. लागत बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. काफी प्रयास के बावजूद सफलता की संभावना नहीं है. काम बहुत ज्यादा रहेगा. लाभप्रदता बढ़ेगी. दूर की यात्रा कर सकेंगे.

 

धनु राशि (Sagittarius):

दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला हैं, क्योंकि आज जीवन साथी के साथ कुछ पल बिताएंगे, जिसमेंअपने मन की किसी इच्छा को भी जीवन साथी शेयर कर सकते हैं. आपकी संतान अच्छे कामों से आपका और आपके कुल का नाम रोशन करेगी, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे. आप आज किसी नए व्यवसाय की योजना के लिए अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं.

 

मकर राशि (Capricorn):

आज का दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज आपको धन के मामले में किसी पर भी भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको अपनी मीठी बातों में फंसा सकता है. कार्य क्षेत्र में आज आपको कुछ खास जिम्मेदारियां दी जाएंगी, जिन्हें आपको अपनी निगरानी में ही पूरी करना होगा, नहीं तो कोई आपके साथ धोखा भी कर सकता है. आपकी  किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी.

 

कुंभ दैनिक राशिफल: 


आज क्रोध की अधिकता संभव है. अपने पिता के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें. किसी मित्र के सहयोग से व्यवसाय में बदलाव आ सकता है. मेहनत अधिक रहेगी. इससे अधिक पैसा आएगा. संयमित रहें जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. अधिक लोग भौतिक चीज़ों का आनंद लेंगे. पारिवारिक छुट्टियों के लिए उपयुक्त है. जीवन जीना संघर्षपूर्ण हो सकता है. अपने काम के प्रति अधिकारियों का नजरिया अलग-अलग हो सकता है.


 

मीन राशि

दिन अनुकूल रहने वाला है.आप बिजनेस मे मन मुताबिक लाभ कमा कर प्रसन्न रहेंगे और आज साझेदारी में चल रहे व्यवसाय में किसी निर्णय को जल्दबाजी में लेकर कोई गलती कर बैठेंगे. जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उनकी आज कोई मन की इच्छा पूरी होगी. माता पिता आज आपके साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.