26 February Ka Rashifal:वृश्चिक राशि वालों के भौतिक सुख-सुविधा में आ सकती है कमी, देखें अपना भविष्यफल
26 February Ka Rashifal: राशिफल का आकंलन ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से किया जाता है. आज सोमवार, 26 फरवरी का दिन मेष, मिथुन, कन्या, मकर और मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. जानें आज का अपना राशिफल.
![26 February Ka Rashifal:वृश्चिक राशि वालों के भौतिक सुख-सुविधा में आ सकती है कमी, देखें अपना भविष्यफल Aaj ka rashifal horoscope today 26 february 2024 daily astrological prediction aries all zodiac sign 26 February Ka Rashifal:वृश्चिक राशि वालों के भौतिक सुख-सुविधा में आ सकती है कमी, देखें अपना भविष्यफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/2e8d122aaf8a740285408c9eb7bbb2541708886946014466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
26 February Ka Rashifal: 26 फरवरी 2024 को सोमवार का दिन रहेगा और फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगी. इस दिन उत्तर फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र रहेगा. आज सोमवार को धृति योग और शूल योग रहेगा. चंद्रमा का संचार सुबह 08:11 तक सिंह राशि उसके बाद कन्या राशि पर रहेगा. सोमवार 26 फरवरी को सुबह 08:21 से 11:11 तक राहुकाल रहेगा.
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, आज वृषभ राशि वालों के जीवन को एक नई दिशा मिलेगा. सिंह राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा. वृश्चिक राशि वाले जातकों के भौतिक सुख-सुविधा में कमी आ सकती है. वहीं कुंभ राशि वालों का दिन बढ़िया रहेगा. आज सोमवार 26 फरवरी का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइये जानते हैं (Aaj Ka Rashifal)-
तुला राशि (Libra): आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है. आपको किसी नई जॉब का इंटरव्यू भी देना होगा. नई जॉब शुरू करने का आज अच्छा दिन है. अध्यापन के क्षेत्र में आज सम्मान मिलेगा. आपको आपके काम के लिए अच्छी रेटिंग मिलेगी. ऑफिस में आपके हार्ड वर्क की तारीफ होगी. पूरी निष्ठा से काम करेंगे. छात्रों का परीक्षाफल अच्छा रहने वाला है. आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. आप दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है. आज ऑफिस में अपने काम पर फोकस करें. आज आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. नए कार्यों की शुरुआत करेंगे और आगे बढ़ते जायेंगे. आप अपने जीवन में निश्चित बैलेंस बनाये रखेंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी के बावजूद भी आपका परफॉरमेंस अच्छा रहेगा. आपके घर के छोटे बच्चे किसी जरूरतमंद की मदद करने का अवसर पाएंगे.
धनु राशि (Sagittarius): आपका दिन कुछ नया सिखाने वाला है. किसी पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा. आपसी विवादों में विजय मिलेगी. आप दिन- प्रतिदिन उनत्ति करेंगे. सरकारी अधिकारियो को सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान करेंगे. घरेलू सुख और दाम्पत्य जीवन का सुख अनुकूल रहेगा. समाज आपके कामो की तारीफ करेगा. किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान कैंसिल होने की सम्भावना है.
मकर राशि (Capricorn): आपका दिन एक सुनहरा पल लेकर आयेगा. नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखना होगा. उधार लेन-देन से आपको आज बचना होगा. आप किसी काम को नये तरीके से करने की सोच सकते हैं और अच्छा करने का प्रयास करेंगे. आप कार चलाना सीखेंगे. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा. आज आपका कोई पुराना मित्र गांव से अचानक आपसे मिलने आ सकता है. फिजूल खर्चों पर आपको रोक लगाने की जरुरत है. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
कुम्भ राशि (Aquarius): आपकी दिनचर्या अच्छी रहने वाली है. कारोबार के क्षेत्र में किये गये प्रयास सफल होंगे और लाभ भी होगा. आप अपने आप में आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे. आप बड़ी से बड़ी समस्या को सावधानी पूर्वक सुलझा लेंगे. आज आपका समय मौज मस्ती में बीतेगा. समाज में आपकी अच्छी पहचान बनेगी. सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छा परिणाम मिलेगा। कोई नया लघु उद्योग स्टार्ट करेंगे, जिससे आपको अधिक से अधिक लाभ हो.
मीन राशि (Pisces): आपका दिन लाभदायक रहेगा. काम के प्रति आपकी मेहनत से ऑफिस में आपका स्तर ऊंचा होगा. परिवार के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कैंसिल होने की सम्भावना है. छात्रों कों अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है. धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. आपके माता-पिता आपके भविष्य के बारे में बात करेंगे, जिससे आप सफल हों. यह महीना आपके लिए अनुकूल रहेगा. दिखावे के लिए धन व्यय न करें. आपके अच्छे कामों की प्रशंसा होगी. आज अपने ईगो को छोड़कर दूसरो की सलाह पर भी काम करने की जरुरत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)