Horoscope Today: ज्योतिषी से जानिए क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे, पढ़ें अपनी राशि का भविष्यफल
Horoscope Today: राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर किया जाता है. आज रविवार 26 मई का दिन मेष से मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal).
Horoscope Today: आज रविवार, 26 मई 2024 का दिन है. पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. आज के दिन मूल और पूर्वाषाढ़ां नक्षत्र रहेगा. साथ ही आज साध्य योग और शुभ योग भी रहने वाला है.
रविवार को शाम 05 बजकर 22 मिनट से 07 बजकर 02 मिनट तक राहुकाल का समय है. वहीं चंद्रमा का संचार धनु राशि पर रहेगा.
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, वृषभ राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. तुला वालों का दिन भागदौड़ भरा रहेगा. वहीं कुंभ राशि वालों का दिन सामान्य रहेगा. आज रविवार का दिन (Rashifal) मेष से मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए ज्योतिषाचार्य से जानेंगे (Aaj Ka Rashifal, 26 May 2024)-
मेष राशि (Aries):
पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा और दांपत्य जीवन सुखमय होगा. रिश्तों में मजबूती आएगी. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होंगे. आप इस समय सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे.दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी. उपाय- हनुमान जी के दर्शन करें.
वृषभ राशि (Taurus):
संबंधित अधिकारी या घर के मुखिया का आपको सहयोग मिलेगा और सारे काम बनेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यावसायिक योजनाएं और रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. उपाय- गणेश जी के दर्शन करें.
मिथुन राशि (Gemini):
पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी, जिससे आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगी. शुभ योग बनने से धर्म गुरु या उच्च अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कर्क राशि (Cancer):
बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. जीविका के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. रिश्तों में मजबूती आएगी और परिवार के साथ खुशनुमान समय बिताएंगे. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. उपाय- गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.
सिंह राशि (Leo):
भावुकता पर नियंत्रण रखने की जरूरत हैं. आपको व्यर्थ के तनाव और उलझनें मिल सकती हैं. इसलिए इन्हें बहुत ज्यादा तूल न दें. दांपत्य जीवन सुखमय होगा और पारिवरिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में भी प्रगति के योग हैं. उपाय- पक्षियों को दाना डालें.
कन्या राशि (Virgo):
आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी, जिससे जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. लेकिन व्यय भी होगा. आपको शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा. मैत्री संबंध मधुर बनेंगे. नए संबंध बनेंगे. उपाय - भगवान शिव के दर्शन करें.
तुला राशि (Libra):
पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपके द्वारा किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. भागदौड़ रहेगी. इस समय स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. उपाय- मछलियों को आटा डालें.
वृश्चिक राशि (Scorpio):
दांपत्य जीवन सुखमय होगा. आपके रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें.
धनु राशि (Sagittarius):
गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. उपाय-कन्या को भोजन कराएं.
मकर राशि (Capricorn):
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें.
कुंभ दैनिक राशिफल:
उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकते हैं. महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.
मीन राशि:
गृह कार्य में व्यस्त रहेंगे. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. उपाय-संकट मोचन का पाठ करें.
ये भी पढ़ें: Horoscope Today:टेंशन में रहेंगे ये 5 राशि वाले लोग, पढ़िए सभी 12 राशियों आज का भविष्यफल