Horoscope Today: वृषभ और धनु वाले खर्चों से रहेंगे परेशान, जानें अपनी राशि का हाल, पढ़ें आज का राशिफल
Horoscope Today: ज्योतिष शास्त्र में राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार होता है. आज 8 जून का दिन मेष से मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal).
Horoscope Today: पंचांग के अनुसार आज शनिवार, 08 जून 2024 के दिन ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इसी के साथ आद्रा और पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. वहीं आज गण्ड और वृद्धि योग भी रहेगा. आज के दिन राहुकाल का समय सुबह 09 बजकर 05 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट है और चंद्रमा का संचरण मिथुन राशि पर होगा.
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार, आज वृषभ राशि वाले बढ़ते खर्च से परेशान रहेंगे. तो वहीं तुला वालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धनु राशि वाले वैवाहिक जीवन का आनंद उठाएंगे. आइये जानते हैं ज्योतिषी (Astrologer) से आज का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों (Rashifal) के लिए कैसा रहेगा (Aaj Ka Rashifal, 08 June 2024)-
वृषभ राशि (Taurus): स्वयं को रचनात्मक कार्यों में लगाने का प्रयास करें. वैवाहिक जीवन के आनंद लेने के लिए सही समय है. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. घर पर किसी समारोह के होने पर खर्च अधिक हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini): आज ऊर्जा से भरपूर रहेंगे जिससे काम में भी मन लगेगा और काम अच्छी तरह से संपन्न भी होगा. लेकिन घरवालों को भी समय देना जरूरी है इस बात का ध्यान रखें. मिथुन राशि वाले ऐसे लोग जो बेरोजगार हैं, उन्हें नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.
सिंह राशि (Leo): आज आर्थिक स्थिति पहले से और बेहतर होगी. साथ ही धन लाभ संभव है. किसी कारणवश वैवाहिक जीवन में समस्या पैदा हो सकती है. प्रभावशाली लोगों से बेहतर संबंध बनाने के लिए सामाजिक कार्यों में शामिल होना चाहिए.
कन्या राशि (Virgo): लंबे समय से चल रही किसी बीमारी में राहत मिल सकती है. आप शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे. किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे. जीवनसाथी से मनमुताबिक सहयोग न मिलने पर मन में नाराजगी पैदा हो सकती है.
कुंभ दैनिक राशिफल: मन किसी बात से भटक सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. आज आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपकी मेहनत और धैर्य के बल पर काम सफल होंगे.
मीन राशि: शिक्षा या प्रतियोगिता के क्षेत्र में किया गया श्रम सार्थक होगा और आपको सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा. आर्थिक पक्ष में भी मजबूती आएगी. व्यावसायिक प्रयासों में सफलता मिलेगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें तो लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: Horoscope Today: मुश्किल और परेशानियों में कटेगा इन 5 राशियों का दिन, जानिए आज क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे