Horoscope Today: आज गुरुवार 09 मई 2024 का दिन है और वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. इस दिन कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्र रहेगा. आज गुरुवार को शोभन योग और अतिगण्ड योग रहेगा. वहीं चंद्रमा का संचार वृषभ राशि पर रहेगा. गुरुवार 09 मई को दोपहर 2:00 से 03:38 तक राहुकाल रहेगा.
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, आज वृषभ राशि वालों के आपकी संबंध मधुर बनेंगे. सिंह राशि वालों की आर्थिक समस्या दूर होगी. मकर राशि वाले सेहत का ध्यान रखें. वहीं मीन राशि वालों का दिन भी बढ़िया रहेगा.
आज गुरुवार 09 मई का दिन (Rashifal) सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, आइये ज्योतिष से जानते हैं (Aaj Ka Rashifal,9 May 2024)-
आज आपका कोई काम संपन्न होगा, जिससे आपके प्रभाव और वर्चस्व में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज पारिवारिक जीवन और व्यावसायिक मामलों में खूब प्रगति करेंगे और लोगों से अच्छा संपर्क स्थापित होगा. रचनात्मक कार्यों में भी आपको आशातीत सफलता मिलेने के योग हैं.
वृषभ राशि (Taurus):
वृषभ राशि वालों के लिए आज यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी. वहीं जीविका के क्षेत्र में भी प्रगति होगी. आपके आपसी संबंध मजबूत होंगे और रिश्तों में मधुरता आएगी. वहीं संतान पक्ष के दायित्वों की पूर्ति करने में भी आप सफल होंगे. आज किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा.
शिक्षा और प्रतियेागिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा और सफलता पाकर आप प्रसन्न रहेंगे. व्यावसायिक योजनाएं भी फलीभूत होंगी और आपको शासन सत्ता का सहयोग मिलता रहेगा. आपके द्वारा किए रचनात्मक कार्यो में आशातीत प्रगति होगी.
कर्क राशि वालों की चल रही आर्थिक तंगी अब दूर होने वाली है और आप आर्थिक रूप से मजबूत बनने वाले हैं. आपको भाई-बहनों का सहयोग एवं सानिध्या प्राप्त होगा. वहीं जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपके द्वारा बुद्धि कौशल से किए गए कार्य में प्रगति होगी.
सिंह राशि वाले आज आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे और धन-संबंधी समस्या दूर होगी. आपके धन, यश, कीर्ति में आशातीत वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही उपहार या सम्मान में भी वृद्धि होगी. आपके विरोधी परास्त होगा और सभी कार्यों के संपन्न होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
इस राशि के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. इसलिए खान-पान का विशेष ध्यान रखें. आज बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा और रचनात्मक मामलों में प्रगति होगी. आपको जीवनसाथी का सहयोग और सान्निध्य मिलेगा.
यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग और सान्निध्य मिलेगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी और किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. साथ ही आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
आज किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी और मन प्रसन्न रहेगा. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी. आपको व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी. आर्थिक पक्ष में भी मजबूती आएगी.
पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा और निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे. आपको शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. किसी महिला अधिकारी से सहयोग लेकर किया गया कार्य सफल होगा. आर्थिक मामलों में भी आप खूब प्रगति करेंगे.
व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लेकिन मकर राशि वालों को स्वास्थ्य क प्रति सचेत रहने की जरूरत है. आर्थिक मामलों को लेकर भी जोखिम न उठाएं और इस समय बड़े निवेश से बचें. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. नए संबंध भी बनेंगे.
राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति हो सकती है. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होंगे, जिससे आप राहत की सांस लेंगे. पारिवारिक और निजी रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा. साथ ही आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा.
उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. आज किसी कार्य के संपन्न होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. साथ ही व्यावसायिक प्रयास भी फलीभूत होगा. आर्थिक मामलों में भी आप प्रगति करेंगे.