Arthik Rashifal 26 November 2020: पंचांग के अनुसार आज यानि 26 नवंबर को द्वादशी की तिथि है. आज ही देवउठनी एकादशी व्रत का पारण किया जाएगा. वहीं आज पंचक समाप्त हो रहे हैं. पंचक समाप्त होते ही शुभ और मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे. पंचक और चातुर्मास के समाप्त होने से आर्थिक गतिविधियां तेज हो सकती हैं.


मेष, कर्क, कन्या और मकर राशि वालों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. अर्थ और व्यापार के मामले में आज इन राशियों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.


मेष राशि धन प्राप्ति के लिए ये करें
मेष राशि वाले आज अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर देंगे. आज पुराने बही खातों को भी देख सकते हैं. आज के दिन रूका हुआ धन प्राप्त करने के लिए प्रयास करने चाहिए. फर्नीचर और धातु के कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होने का योग बन रहा है.


Chandra Grahan 2020: 30 नवंवर को लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें क्यों नहीं लगेगा सूतक काल


कर्क राशि: दिमाग का सही संतुलन बनाने का प्रयास करें
कर्क राशि वाले आज मन और दिमाग का सही संतुलन बनाने का प्रयास करें. आज के दिन आपको को कई महत्वपूर्ण कार्य करने पड़ सकते हैं. आज दिन कुछ ऐसे लोगों से भी मुलाकात का योग बना हुआ है जिनसे भविष्य में आप बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज दूसरों के कहने पर किसी प्रकार का निवेश न करे. निवेश करने से पहले अच्छे ढंग से विचार जरूर करें.


कन्या राशि: कई कार्य पूर्ण हो सकते हैं
कन्या राशि वाले रूके हुए कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें. आज कई कार्य पूर्ण हो सकते हैं. यदि किसी प्रकार का लेनदेन करना है तो आज का दिन आपके लिए शुभ है. नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर सकते हैं. यात्राओं से व्यापार में लाभ मिलने का योग बना हुआ है. आज संबंधों से लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे.


मकर राशि: धन का व्यय का सोच समझकर करें
मकर राशि वाले आज धन का व्यय का सोच समझकर करें. आपकी राशि पर शनि देव की नजर है. इसलिए कोई भी कार्य ऐसा न करें जिससे शनि देव अप्रसन्न हो जाएं. हनुमान जी का नाम लेकर नए कार्य का आरंभ करें.


Chanakya Niti: जॉब और बिजनेस में जब अड़चन आने लगें तो चाणक्य की इन 4 बातों को याद करें, जानें आज का चाणक्य नीति