नई दिल्ली: मीन राशि 12 राशियों में अंतिम राशि मानी गई है. इसका प्रतीक मछली है. यह एक खास राशि है. इसके अपने गुण होते हैं. जिन लोगों की मीन राशि होती है उनमें कुछ विशेषताएं होती हैं. आइए जानते हैं मीन राशि वाले व्यक्तियों के स्वभाव के बारे में.


मीन राशि के व्यक्ति बेहद कोमल और व्यावहारिक होते हैं. ये बहुत जल्द मित्र बना लेते हैं. इस राशि के व्यक्ति अच्छे मित्र और अच्छे पड़ोसी साबित होते हैं. इस राशि वालों से ऑफिस के लोग भी खुश रहते हैं. ये किसी का दिल नहीं दुखाते हैं. इनकी वाणी मधुर होती है.


मीन राशि का परिचय


मीन राशि वाले सामने वाले व्यक्ति का दिमाग पढ़ लेने की क्षमता रखते हैं. ये आने वाले खतरे को भी भांप लेते हैं. मीन राशि वाले खतरा मोल नहीं लेते हैं. ये खतरों से बचकर रहते हैं. ऐसे लोग विवादों से भी दूर रहते हैं. ये हमेशा खुश रहने की कोशिश करते हैं. मीन राशि वालों को तनाव पूर्ण माहौल पसंद नहीं आता है. ऐसे लोग साफ मन के होते हैं. इन्हें झूठ बोलना अच्छा नहीं लगता है. ऐसे लोग जैसा खुद व्यवहार करते हैं वैसे ही व्यवहार की ये दूसरों से भी अपेक्षा करते हैं. ऐसा न होने पर इन्हें दुख होता है. ये अपनी बातों को छुपा कर रखने की कोशिश करते हैं.


दूसरों पर बहुत जल्द कर लेते हैं भरोसा


मीन राशि के व्यक्ति कोमल हृदय के होते हैं. इसीलिए ये बहुत जल्द दूसरे लोगों पर भरोसा कर लेते हैं. दोस्तों से इनकी खूब बनती है. दोस्ती के नाम पर ऐसे व्यक्ति कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इस राशि वालों में कल्पनाशीलता बहुत प्रखर होती है. इस राशि के व्यक्ति लेखन और पाठन के भी शौकीन होते हैं. ठंडे स्थलों पर इन्हें घूमना अधिक पसंद आता है.


दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच रहना इन्हें अच्छा लगता है. ऐसे लोग धन सचंय पर जोर देते हैं. जीवन को लेकर ये आशावादी रहते हैं और कुछ बड़ा करने पर यकीन करते है. इसके लिए ये लगातार प्रयास भी करते हैं. स्वास्थ्य को लेकर मीन राशि वाले लापरवाह होते हैं. गुप्त विद्याओं को जानने की इनमें रूचि पाई जाती है.