September Predictions 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. अरविंद केजरीवाल की गिनती देश के बड़े नेताओं में की जाती है, वे लंबे समय से जेल में थे. एबीपी लाइव ने सितंबर के आरंभ में ही देश के किसी बड़े नेता की जेल से बाहर आने की स्पष्ट भविष्यवाणी की थी, जो 13 सितंबर को सच साबित हुई. एबीपी लाइव पर देश के विद्वान और प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्यों द्वारा ग्रहों की गणना पर समय समय पर भविष्यवाणी दी जाती हैं. इसी क्रम में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान, जोधपुर के भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने सितंबर के आरंभ में ही कुछ भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं.
भूकंप की भी भविष्यवाणी हुई सच
सितंबर में भूकंप की भी भविष्यवाणी की थी. 11 सितंबर 2024 को दिल्ली NCR से पंजाब तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई थी.
ब्राजील में विमान दुर्घटना
सितंबर में विमान दुर्घटना की भी भविष्यवाणी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि सितंबर के महीने में विमान हादसे का योग बना है. ये भविष्यवाणी 2 सितंबर को की गई थी. 6 सितंबर 2024 को ब्राजील में एक विमान हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई.
अभी 15 दिन शेष, क्या करें
ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अनीष व्यास की मानें तो अभी सितंबर माह के समाप्त होने में लगभग 15 दिन शेष हैं, ऐसे में अभी भी प्राकृतिक आपदा का योग बना हुआ है. वहीं राजनैतिक बयानबाजी से देश का राजनैतिक माहौल गर्मा सकता है. शेयर बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. मच्छरजनित होने वाली बीमारियों के फैलने का खतरा दिख रहा है.
उपाय
डा. अनीष व्यास ने बताया हनुमान जी की पूजा करने से लाभ होगा. प्रतिदिन सुबह और शाम हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं. मंगलवार को जरुरतमंदों को दान आदि भी दे सकते हैं. बुरे विचारों से दूर रहें और सभी के प्रति आदर का भाव रखें.
यह भी पढ़ें- सितंबर में क्या होगा? इस ज्योतिषी ने ग्रहों की गणना से कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी