Numerology 2022: जब भी नया साल आता है तो लोगों के मन में ये जानने की इच्छा रहती है कि उनके लिए नया साल कैसा रहेगा. अब जल्द ही हम साल 2021 को अलविदा कहने वाले हैं और नये साल का स्वागत करने वाले हैं. नये साल को लेकर भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है. यहां आप जानेंगे अंक ज्योतिष अनुसार किन लोगों के लिए ये साल शुभ साबित होने वाला है. अंक ज्योतिष राशिफल व्यक्ति की जन्मतिथि के हिसाब से तैयार किया जाता है.


मूलांक 1: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को होता है उनका मूलांक 1 होगा. इस मूलांक के लोगों के लिए नया साल अच्छा रहेगा. करियर में तरक्की हासिल होगी. मेहनत का उचित फल प्राप्त होगा. व्यापार में नए अवसर प्राप्त होंगे. सफलता प्राप्ति के योग बनेंगे. वर्ष के मध्य का समय काफी अनुकूल साबित होगा. मनचाही नौकरी मिलने के आसार रहेंगे. वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. कोई इच्छा पूरी हो सकती है.


मूलांक 2: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है उनका मूलांक 2 होगा. इस मूलांक के लोगों के लिए नया साल लकी साबित होगा. करियर में अच्छी खासी तरक्की देखने को मिलेगी. निवेश से लाभ प्राप्त होगा. इस साल धन का संचय कर पाने में आप सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में आपके काम की वाहवाही होगी. मेहनत का उचित फल प्राप्त होगा. 


मूलांक 6: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 14 या 24 तारीख को होता है उनका मूलांक 6 होगा. इस मूलांक के लोगों के लिए ये साल लकी साबित होगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने के आसार रहेंगे. आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. करियर में आप अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. निवेश से भी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आपको मनचाही जगह नौकरी प्राप्त हो सकती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:


इन राशि के लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने में माने जाते हैं माहिर, बातों ही बातों में जीत लेते हैं दिल


2022 Love Rashifal: नया साल 4 राशि वालों की लव लाइफ के लिए खास, लव मैरिज के बन रहे शुभ योग