(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Astrology Tips : दिन के अनुसार करें ये काम, मिलेंगे बेहतर परिणाम
Astrology Tips According To Day: अगर आप भी चाहते हैं कि आपके कार्य सफल हों तो कोई भी कार्य शुरू करने से पहले दिन जरूर देख लें ताकि सारे कार्य सफलता पूर्वक हो सकें.
Din Ke Anusar Jyotish Upay: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने के लिए समय और दिन का बहुत महत्व होता है. क्योंकि सही समय और सही दिन में अगर कार्य नहीं किए जाते तो वह सफल नहीं बल्कि असफल होते हैं. शास्त्रों में कुछ वार जैसे रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार, सभी वार अलग-अलग कामों के लिए निश्चित किए गए हैं. ताकि वार या दिन के अनुसार कामों को किया जाए तो कार्य में किसी भी तरह की रुकावट ना आए और परिणाम भी शुभ मिले. आइए जानते हैं कि दिन के अनुसार कौन से काम करने चाहिए.
दिन के अनुसार करें कार्य
रविवार (Sunday)
अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं और चिकित्सीय सलाह या दवा शुरू करना चाहते हैं तो यह दिन अत्यंत शुभ होता है. इस दिन आप सोने,पशु,अस्त्र-शस्त्र और कपड़ों की खरीदारी करें.
सोमवार (Monday)
सोमवार का दिन कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए अच्छा होता है. यह दिन यात्रा के लिए शुभ होता है. इस खेती से जुड़े कार्य करना शुभ होता है. इस दिन खेती के लिए कोई यंत्र खरीदना शुभ होता है.
मंगलवार (Tuesday)
अगर कोई विवाद लंबे समय से चल रहा है तो मंगलवार के दिन इस पर निर्णय लेना सही होता है. इस दिन आप किसी को ऋण दे सकते हैं पर ले नहीं सकते
बुधवार (Wednesday)
यह दिन शिक्षा-दीक्षा के लिए बहुत शुभ होता है. अगर आप किसी नई कोर्स को करने का सोच रहें हैं तो इस दिन से शुरूवात करें. भूलकर भी इस दिन किसी को कर्ज ना दें.
गुरुवार (Thursday)
यह दिन दान-दक्षिणा करने के लिए बहुत शुभ होता है. इस दिन आप किसी भी नए कार्य की शुरूवात करें. फिर चाहे वो यात्रा करना हो या फिर नौकरी ज्वाइन करना हो.
शुक्रवार (Friday)
यह दिन समाज से जुड़े काम करने के लिए बेहद शुभ होता है. इस दिन आप लोगों को घर पर बुलाकर पार्टी करें. इसके अलावा आप इस दिन नए दोस्त भी बनाएं.
शनिवार (Saturday)
यह दिन गृह प्रवेश के अच्छा होता है. आप इस दिन आप ज्योतिषी की सलाह पर गृह प्रवेश कर सकते हैं. इसके अलावा लोहे की मशीन आदि की खरीदारी भी कर सकते है.
ये भी पढ़ें :-Vastu Tips For Mirror: घर में भूलकर भी न रखें टूट हुआ कांच, है मुसीबत आने का संकेत
Remedies for Happy Married Life: विवाहित जीवन में होती है रोज लड़ाई, इन उपायों से करें दूर
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें