Vastu Tips: वास्तु एक ऐसा विज्ञान है, जो जिसको सदियों से भारत में माना जा रहा है. यह आपके जीवन के शारीरिक और तत्व विज्ञान दोनों ही पहलू को नज़रिए में रखता है. हिन्दू धर्म में आर्किटेचर साइंस को वास्तु शास्त्र भी कहा जाता है। वास्तु एक्सपर्ट मधु कोटिया कहती हैं कि यह विज्ञान आपके घर और अन्य सम्पत्तियों में किस तरह से आध्यात्मिक, भौतिक और ऊर्जावान कॉम्पोनेंट्स को एकाग्र करके रखना है, उसके बारे में बताता है. वास्तु में घर को इस तरह से बनाने की एक कला है, जिससे आपका जीवन हर तरह से अच्छा बन सकता है. इसलिए वास्तु के अनुसार  घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने के लिए कुछ चीज़ों की दिशाओं का विशेष ख्याल रखना होता है. 



  • कभी भी डस्टबिन को उत्तरी दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह घर में नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है और घर को अस्वस्थ भी बनता है.

  • घर की खिड़कियां भी कभी उत्तरी दिशा में नहीं होनी चाहिए.

  • घर का टॉयलेट भी कभी उत्तरी दिशा में नहीं होना चाहिए. यह आपके घर में असहजता पैदा कर सकता है. अगर उत्तर दिशा में टॉयलेट बना हुआ है तो ऐसे में आप उसे यूज करना बंद करें या फिर उसे शिफ्ट करें.

  • घर की भारी चीज़ें जैसे किताबें कभी उत्तरी दिशा में नहीं रखनी चाहिए. इसका वज़न धरती से निकलने वाली एनर्जी को ब्लॉक करता है, जो आपके घर को अस्वस्थ बनता है और आपकी सम्पत्ति पर भी हानि होती है. वज़न वाली चीजों को रखने के लिए दक्षिण और पश्चिम की दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है.

  • फर्नीचर के लिए भी यही चीज़ लागू होती है. किसी भी भरी चीज़ को उत्तरी दिशा में ना रखें वरना यह धरती से निकलने वाली एनर्जी को ब्लॉक करेगा.

  • घर में कभी भी किसी पंख को उत्तरी दिशा में ना रखें. उत्तरी दिशा में रखा पंख कुछ समय बाद खराब हो जाएगा और आपके घर में नकारात्मक एनर्जी आने लगेगी.


ये भी पढ़ें :-Moti Astrological Importance: क्यों पहनते हैं मोती रत्न? जानिए धारण करने का तरीका, लाभ और नुकसान


Venus Transit in Taurus 2022: वृषभ राशि वालों पर कल से बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, बन रहा है 'लक्ष्मी नारायण योग'


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.