Vastu Shastra Tips For Money: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे. जिसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग पाती. वास्तु शास्त्र की माने तो इसकी वजह घर का खराब वास्तु भी हो सकता है. जिसकी वजह से तरक्की के रास्ते में बाधा उत्पन्न होती है और मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बन पाती. तो जानिए किन चीजों का ध्यान रखने से मां लक्ष्मी की कृपा आप कर सकते हैं प्राप्त.


धार्मिक मान्यताओं अनुसार देवी लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसलिए घर में गंदगी न होने दें. इसके अलावा घर के मेन गेट को भी साफ रखें. अधिकतर लोग घर के मुख्य द्वार के बाहर जूते-चप्पल उतारते हैं. वास्तु अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है. जिससे आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार को बिल्कुल साफ सुथरा रखें.


रसोई की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें. जूठे बर्तन फैलाकर न रखें. कई लोग रात के बर्तन सुबह साफ करते हैं. वास्तु अनुसार ऐसा करना गलत माना गया है. मान्यता है जिस घर में बर्तन पूरी रात के लिए गंदे छोड़ दिए जाते हैं वहां लक्ष्मी माता की कृपा बिल्कुल नहीं रहती.


घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ सुथरा और खाली रखना चाहिए. इस दिशा का संबंध देवी लक्ष्मी और कुबेर देवता से माना जाता है. मान्यता है इस दिशा को जितना खाली रखा जाता है उतना ही घर परिवार के लोगों की तरक्की होती है. इस दिशा में बेकार की चीजें और कबाड़ एकत्रित न होने दें.


घर में प्रयोग किए जाने वाली झाड़ू को हमेशा ऐसे स्थान पर रखें जिससे किसी की उस पर नजर आसानी से न पड़े. क्योंकि झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर झाड़ू पर बाहर से आने वाले लोगों की आसानी से नजर पड़ती है तो ऐसे में धन हानि होने के आसार रहते हैं. साथ ही शाम के समय झाड़ू बिल्कुल भी न लगाएं. इससे दरिद्रता आती है.


मां लक्ष्मी की पूजा सदैव भगवान विष्णु के साथ करें. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की एक साथ पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.