अगर आपके घर के नल से लगातार पानी टपकता रहता है, आप चाहकर भी समय की कमी के कारण उसे ठीक नहीं करवा पा रहे हैं तो आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ संकेत माना गया है जिसके चलते कई नकारात्मक असर घर की आर्थिक व्यवस्था पर देखे जा सकते हैं. आइए बताते हैं ऐसी स्थिति में क्या कुछ प्रभाव पड़ सकते हैं. 


पानी की तरह ही बह जाता है धन


अगर पानी का नल खराब हो और बंद करने के बाद भी इसमें से पानी टपकता रहे तो इसे जल्द से जल्द ठीक करवा लेना चाहिए क्योंकि ऐसा होने से पानी की तरह घर का धन भी बह जाता है. और आर्थिक नुकसान होता है. 


घर में होती है फिजुलखर्ची


अगर आपके घर में लगातार नल टपकता रहता है तो इसका मतलब है कि आपके घर में पैसों की फिजुलखर्ची हो रही है. ये वास्तु दोष के कारण है जो खराब नल के कारण लगा है. इससे धन में बरकत नहीं होती है.


रसोईघर का नल टपकना होता है सबसे अशुभ


अगर आपके किचन यानि रसोईघर का नल खराब है और टपकता रहता है  तो वास्तु शास्त्र में इसे ज्यादा अशुभ माना गया है. इसके पीछे कारण ये है कि किचन में अग्नि का वास होता है और ऐसी जगह पर पानी का टपकना घर में परेशानी को बढ़ाता है. 


व्यापार पर पड़ता है असर


वहीं वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि घर के खराब नल का असर व्यवसाय पर भी पड़ता है. क्योंकि इससे व्यापार में नुकसान होता है. 




  • नल के साथ साथ पानी से संबंधित कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना भी जरुरी होता है. वास्तु शास्त्र में इन बातों की काफी अहमियत है. इसके अनुसार

  • घर में पानी का टैंक उत्तर पूर्व दिशा में रखना उपयुक्त माना गया है. क्योंकि यह दिशा जल की दिशा मानी जाती है. और अगर इस दिशा में पानी का टैंक हो तो आर्थिक समृद्धि का मार्ग खुल जाता है. 


वहीं जहां उत्तर पूर्व दिशा में टैंक रखना शुभ होता है तो वहीं दक्षिण पश्चिम दिशा में पानी की टंकी भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. कहा जाता है कि यहां पर पानी की टंकी रखी जाए तो व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता चला जाता है.