Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में जीवन को खुशहाल बनाने के लिए कई उपाय बताए जाते हैं. जिन्हें अपनाकर आप अपनी लाइफ में सुख-समृद्धि ला सकते हैं. कई बार देखा जाता है कि लाख प्रयासों के बाद भी व्यक्ति को उसकी मेहनत का उचित फल नहीं मिल पाता. किसी न किसी कारण तरक्की के मार्ग में बाधाएं उत्पन्न होती रहती हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो ऐसा खराब वास्तु के कारण हो सकता है. आज यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके घर में होने से आर्थिक तंगी आती है.
- घर में पौधे रखने का शौक किसे नहीं होता. आज के दौर में हर कोई अपने घर में पेड़-पौधे लगाना पसंद करता है. लेकिन बहुत ही कम लोगों को इस बात का पता होता है कि घर में कौन सा पौधा लगाना शुभ रहेगा और कौन सा अशुभ. वास्तु की मानें तो घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. ये पौधे आर्थिक तंगी लाते हैं. इसके अलावा घर में वो पौधे भी नहीं लगाने चाहिए जिससे दूध जैसा द्रव्य निकलता हो.
- वास्तु शास्त्र अनुसार जिस घर में कबूतर का घोंसला बना होता है वहां आर्थिक तरक्की कभी नहीं हो पाती. अगर आपके घर में कबूतर का घोंसाल लगा है तो उसे तुरंत हटा दें.
- घर में कभी भी एक साथ दो झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से धन हानि होने के आसार रहते हैं. इसके अलावा झाड़ू को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जिससे किसी की उस झाड़ू पर आसानी से नजर न पड़ सके. झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटा हुआ और खराब सामान भी नहीं रखना चाहिए. जैसे शीशा, जंग लगा लोहा, खराब घड़ी, टूटा फर्नीचर आदि. अगर ये चीजें घर में हैं तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: