Astrological Tips: पैसे की तंगी से है परेशान इसे पानी में डाल कर करें स्नान, मिलेगा यश और सम्मान
Astrological Tips: पानी एक ऐसी वस्तु है जिसके एक नहीं अनेकों गुण है. नहाने के पानी में अगर इन चीजों को मिलाकर नहाने से आपकी जीवन की तकलीफें दूर हो जाएगी, आइये जानते हैं कौन-सी हैं वो चमत्कारी चीजें.
Astrological Tips: पानी के गुण अनेक है , पानी के उपाय आपके जीवन में आ रही समस्याओं का भी अंत करते हैं. इन छोटे -छोटे उपाय से आप अपने जीवन को सुधार सकते हैं और अपने जीवन से दुर्भाग्य को दूर कर सकते हैं. हर दिन पानी के इन अलग-अलग उपाय से आप अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं. आइये जानते हैं हमें नहाने के पानी में किन चीजों को और किस दिन डालना चाहिए.
नहाने के पानी में इन चीजों को जरुर डालें ( Put These 5 things in Bathing Water)
नमक (Namak)- हफ्ते में दो दिन नहाने के पानी में नमक जरुर डालें. मंगलवार और शनिवार का दिन नमक के पानी से स्नान करने के लिए बेहद शुभ है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. नमक नेगेटिव एनर्जी को अपने अंदर ग्रहण कर लेता है.
दूध (Doodh)- सोमवार के दिन नहाने के पानी में दूध डाल के नहाने से मानसिक शांति मिलते है. इस करना बेहद शुभ होता है.
हल्दी (Haldi)- गुरुवार के दिन नहाने के पानी में हल्दी डाल कर नहाने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और आपकी त्वचा भी निखरती है. साथ ही हल्दी के पानी से नहाने से धन-दौलत में वद्धि होती है.
इत्र (Itar)- शुक्रवार के दिन पानी में इत्र डाल के नहाने से आकर्षण में वृद्धि होती है. हर शुक्रवार को अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको लाभ जरुर होगा.
गुलाब जल (Gulab Jal)- शुक्रवार के दिन नहाने के पानी में गुलाब जल डाल कर नहाने से शरीर मजबूत होता है. साथ ही गुलाब जल से नहाने से जिंदगी में सभी ऐश और आराम मिलते हैं.
ये सभी 5 चीजें ऐसी हैं जो हर वक्त आपके घर या आपकी रसोई में आसानी से मिल सकती है. लेकिन अगर आप इन चीजों को नहाने के पानी में डाल कर नहाएंगे तो इनके चमत्कारी उपाय से आपकी जिंदगी में यश, मान सम्मान और वृद्धि से भर जाएगी.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर रहेगी भद्रा, जानें 30 या 31 अगस्त, राखी बांधना कब रहेगा शुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.