Aditya Mandal Daan Benefits: ग्रह-नक्षत्रों का हर व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. हर ग्रह का एक विशेष महत्व होता है और शुभ-अशुभ परिणाम देने में इनकी अहम भूमिका होती है. सूर्य देव को नवग्रहों का राजा माना जाता है. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब सुख-समृद्धि और सफलता मिलती है. सूर्य देव से जुड़े कुछ अचूक उपाय करने से राजयोग जैसा सुख मिलता है.
आदित्य मंडल दान से प्रसन्न होते हैं सूर्य देव
हिंदू धर्म में दान-पुण्य का विशेष महत्व माना गया है. पुराणों में कई तरह के दान के बारे में बताया गया है और उन्हीं में से एक है आदित्य मंडल दान. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आदित्य मंडल दान को करने से सूर्य देव की कृपा बरसती है. इस दान के प्रभाव से कुंडली में उपस्थित कई प्रकार के दोष भी समाप्त हो जाते हैं. यह दान इतना पुण्यदायी माना गया है कि इसे करने से सूर्य देव जातकों से प्रसन्न होकर उन्हें राजयोग जैसा सुख प्रदान करते हैं.
इस विधि से करें आदित्य मंडल दान
आदित्य मंडल दान को बहुत ही लाभकारी माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग में श्रीकृष्ण ने ही सबसे पहले इस दान के बारे में धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था. आदित्य मंडल दान करने के लिए जौ में गुड़ और गाय का घी मिलाकर आदित्य मंडल के आकार का पुआ बनाया जाता है. इसके बाद सूर्य देव की उपासना करके उनके सामने लाल चंदन से मंडप बनाकर इसके ऊपर सूर्य मंडल के आकार का पुआ रख दिया जाता है.
दान के समय इस मंत्र का करें जाप
भगवान सूर्य की पूजा के बाद ब्राह्मणों को बुलाकर उन्हें लाल रंग के वस्त्र, दक्षिणा और सूर्य मंडल का दान पूरी श्रद्धाभाव से किया जाता है. इस दान को करते समय 'आदित्यतेजसोत्पन्नं राजतं विधिनिर्मितम्। श्रेयसे मम विप्र त्वं प्रतिगृहेणदमुत्तमम्।।' मंत्र का उच्चारण किया जाता है. दान के समय इस मंत्र के जाप से विशेष पुण्य प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें
जून में इन 4 राशियों को होगा अपार धन लाभ, करियर में भी होगी खूब तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.