Aditya Mangal Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का खास महत्व होता है. ग्रहों के गोचर का प्रभाव हर राशि के जातकों पर पड़ता है. इन ग्रहों के गोचर से कई शुभ योग बनते हैं. दिसंबर 2023 के अंत में कुछ कई शुभ राजयोग बन रहे हैं. इनमें से एक है आदित्य मंगल राजयोग. मंगल ग्रह 27 दिसंबर 2023 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य यहां पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में सूर्य और मंगल मिलकर धनु राशि में आदित्‍य मंगल योग का निर्माण करेंगे. यह राजयोग कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा और साल 2024 में भी उन्हें इस गोचर के शानदार परिणाम मिलते रहेंगे.


मेष राशि (Aries)


आदित्‍य राजयोग का मेष राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस शुभ योग के प्रभाव से आपको कहीं से अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है. इस राजयोग के कारण आपको विदेश में भी नौकरी करने का मौका मिल सकता है. आप अपने घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. इस राशि के लोगों को इस शुभ योग का लाभ अगले साल तक मिलता रहेगा. साल 2024 में आप अपनी सभी अधूरी योजनाओं को पूरा करने में सक्षम रहेंगे.



सिंह राशि (Leo)


आदित्‍य राजयोग का निर्माण सिंह राशि के लोगों के पंचम भाव में होगा. इसके राजयोग के प्रभाव से आपके अच्‍छे दिन शुरू हो जाएंगे. साल 2024 की शुरुआत में आपको संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. इस राशि के जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके अगले साल तक शादी के बंधन में बंधने की संभावना है. इस राशि के लोग अगले साल किसी बड़ी जमीन या संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. व्यापार में भी आपको काफी मुनाफा होने के आसार हैं. अध्‍यात्‍म, ज्‍योतिष और धर्म के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को साल 2024 में बड़ा लाभ मिल सकता है. 


धनु राशि (Sagittarius)


इस राशि के लोगों के लिए आदित्‍य मंगल राजयोग बहुत शानदार रहने वाला है. धनु राशि के जातकों के साहस में अगले साल वृद्धि होगी. इस राशि के जातकों का पराक्रम बढ़ेगा. साल 2024 की शुरुआत में आपके व्‍यक्तित्‍व में अच्छे बदलाव आने की संभावना है. इस राशि के लोग अपनी मधुर वाणी की सहायता से लाभ कमाएंगे. साल 2024 में आप करियर में भी तरक्की करेंगे. आपको कार्यक्षेत्र में प्रगति करने के कई मौके मिलेंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें


साल 2024 में इन राशि के लोगों पर मेहरबान रहेंगे शनि देव, जीवन में आएंगे महत्वपूर्ण बदलाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.