Aditya Mangal Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का खास महत्व होता है. इन ग्रहों के गोचर का व्यक्ति पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई शुभ योग बनते हैं जिसका कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलता है. 5 फरवरी को मंगल मकर राशि में गोचर कर चुका है. सूर्य इस राशि में पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में मकर राशि में सूर्य और मंगल की युति से आदित्य मंगल योग बन रहा है. आइए जानते हैं कि आदित्य मंगल योग से किन लोगों को लाभ होने वाला है.


मेष राशि (Aries)


मेष राशि वालों के लिए आदित्य मंगल योग बहुत शुभ रहने वाला है. अगर आप लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आदित्य मंगल योग के शुभ प्रभाव से आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है. सूर्य की कृपा से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.  आपको एक अच्‍छी नौकरी मिल सकती है. इस राशि के लोग करियर में खूब तरक्की करेंगे. आप किसी धार्मिक अनुष्‍ठान में भी हिस्‍सा ले सकते हैं. आपको भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा. आपकी सभी अधूरी योजनाएं पूरी होंगी. विदेश यात्रा पर भी जाने का भी मौका मिल सकता है. 



मिथुन राशि (Gemini)


आदित्य मंगल योग से मिथुन राशि वालों के अच्‍छे दिन भी शुरू हो जाएंगे. आपके जीवन में जल्द ही खुशहाली आएगी. कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. इस राशि के जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनका विवाह तय हो सकता है. आपको आकस्मिक धन लाभ होने की भी पूरी संभावना है. व्यापार से जुड़े लोग कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. आप जमीन या संपत्ति भी खरीद सकते हैं. मिथुन राशि के लोगों के लिए यह शुभ योग बेहद मंगलकारी रहने वाला है. आपको पुरानी बचत से भी लाभ होगा.  


कन्या राशि (Virgo)


इस राशि के लोगों के लिए आदित्‍य मंगल राजयोग बहुत शुभ रहने वाला है. यह राजयोग आपको सुख-समृद्धि और मान-सम्मान दिलाएगा. कन्या राशि के जातकों के साहस में वृद्धि होगी. आपका पराक्रम बढ़ेगा और आप शत्रुओं को पराजित करने में कामयाब रहेंगे. इस राशि के लोगों के जीवन में कई सकारात्‍मक बदलाव आने की संभावना है. आप अपनी मधुर वाणी से अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे. आपके करियर के लिए भी यह समय काफी अच्छा साबित होगा. कार्यक्षेत्र में प्रगति करने के कई मौके मिलेंगे.


ये भी पढ़ें


लक्ष्य को पाना है तो हमेशा याद रखें ये 3 बातें, कभी नहीं होंगे असफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.