Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण के बाद करें ये उपाय, धन की होगी वर्षा, घर में लक्ष्मी का होगा वास
Surya Grahan 2022: इस साल का सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस लिए इसका शुभ –अशुभ प्रभाव भारत में कम पडेगा.
Surya Grahan 2022 Jyotish Remedies: आज 30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है. हालांकि आज का सूर्यग्रहण आंशिक सूर्यग्रहण है. ऐसे में इसका बहुत अधिक प्रभाव भारत वासियों में पर नहीं पड़ेगा. फिर भी इसके प्रभाव को कम करने के लिए सूर्यग्रहण के बाद ये उपाय अवश्य करने चाहिए क्योंकि ये उपाय बहुत अधिक प्रभावशाली माने जाते हैं. कहा जाता है कि सूर्यग्रहण के ठीक बाद ये उपाय किए जाएं तो धन की प्राप्ति होती है और घर में बरकत आती है.
सूर्य ग्रहण के बाद करें स्नान, ध्यान और पूजा
सूर्यग्रहण की समाप्ति के बाद लोंगों को स्नान करना चाहिए. उसके बाद मां लक्ष्मी को लाल रंग का पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा करें. इसके बाद घर-परिवार में कृपा करने की प्रार्थना करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन की कमी नहीं होगी.
दुख-दर्द होगा दूर
एक कमल का फूल लेकर उस पर कुमकुम लगाकर बहते पानी में प्रवाहित करें. साथ ही अपने आराध्य देव से यह प्रार्थना करें कि इस फूल के साथ घर-परिवार के सभी दुख, दर्द, संकट और दरिद्रता भी दूर हो जाए. घर में देवी मां लक्ष्मी का वास हो.
करें यह उपाय: एक कटोरी आटा, एक कटोरी चावल, एक कटोरी काली उड़द की दाल और कुछ पैसे लेकर उसे अपने हाथ में लेकर ईश्वर का ध्यान करते हुए प्रार्थना करें कि हे प्रभु सूर्यग्रहण के अशुभ फल हमारे घर –परिवार को कभी ना सताएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.