Vastu Tips For Mirror: घर का आईना पलट सकता है आपकी किस्मत, रखें इन बातों का ध्यान
Mirror Se Jude Vastu Upay: वास्तु के अनुसार आईना चेहरा संवारने की जगह कई बार किस्मत भी बिगाड़ता है इसलिए घर में आईना का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें.
Vastu Tips For Mirror: घर में रखी सभी चीजें जीवन पर असर डालती हैं. वास्तु के मुताबिक चीजें होने से जहां घर में सुख और समृद्धि आती है. वहीं, यदि ये चीजें वास्तु के अनुसार ना रखी जाएं तो इससे काफी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है. यहां हम ऐसी चीज के बारे में आपको बता रहें हैं, जिसका इस्तेमाल हर इंसान रोज करता है पर उसको ये नहीं पता होता कि यही चीज आपकी किस्मत पलट सकती है. जी हां, हम बात कर रहें हैं आईने की. इसलिए बहुत जरूरी है। कि घर में आईना लगाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें, ताकि जिदंगी में कोई रुकावट ना आए.
- आईना को हमेशा जमीन से कुछ इंच ऊपर रखना चाहिए. इससे बिजनेस में बहुत लाभ होता है.
- घर में खूब धन-समृद्धि बढ़े इसके लिए जिस अलमारी में पैसा और गहने रखते हों, उसमें आईना जरूर लगाएं.
- घर में आईने को उत्तर, पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा में रखें, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहे.
- कभी भी गोल आकार का आईना ना लगाएं क्योंकि ये शुभ नहीं होता परंतु आयताकार और वर्गाकार दर्पण का प्रयोग करना अच्छा होता है.
- टूटा आईना जिंदगी पर संकट ला सकता है इसलिए घर का आइना टूटा-फूटा हो तो उसे तुरंत हटा दें.
- घर में दक्षिण या पश्चिम दिशा में आईने को कभी न रखें क्योंकि इन दिशाओ में दर्पण रखने से कष्टों का आगमन होता है.
- बेडरूम में आईना न लगाएं और यदि आईना हो भी तो ऐसी जगह रखें, जहां से सोने वालों को प्रतिबिंब न दिखे.
- सीढ़ी के नीचे कभी भी आईना न रखें. ऐसा करने से घर का माहौल बिगड़ते देर नहीं लगती है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें :-Vastu Tips for Kitchen: भूलकर भी ना डालें गर्म तवे पर पानी, नहीं तो हो सकता है अनर्थ