Agarbatti Ke Tips: हिंदू धर्म में कोई भी पूजा अगरबत्ती के बिना संपन्न नहीं होती है. पूजा-पाठ में अगरबत्ती या धूप जलाई जाने कि परंपरा है. इससे जलाने से घर में सुगंध फैल जाती है और घर का माहौल धार्मिक हो जाता है. बिना धूप व अगरबत्ती के पूजा अधूरी सी लगने लगती है. ज्योतिषीय शास्त्र के अनुसार अगरबत्ती को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पूजा घर में अगरबत्ती जलाने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होते है और उनकी कृपा बनी रहती है.  आइए जानते हैं अगरबत्ती से जुड़े कुछ उपायों के बारे में.


अगरबत्ती से जुड़े टोटके


अगर आपके घर में अक्सर गृहकलह या फिर आप पर पितृदोष है तो सुबह-शाम पूजा घर में अगरबत्ती जलाया करें. अगरबत्ती जलाने से घर में सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहती है. सभी सकारात्मक रहते हैं. पूजा के समय या वैसे भी अगरबत्ती जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर हो जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा स्थल पर अगरबत्ती जलाने से पारलौकिक या दिव्य शक्तियां आकर्षित होती हैं. इससे पितरों का आशीर्वाद मिलती है.


पूजा घर में अगरबत्ती जलाने से देवी लक्ष्मी की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है. मां लक्ष्मी की कृपा घर में कभी आर्थिक समस्याएं नहीं आती हैं. माना जाता है कि दक्षिण दिशा शुभ नहीं होती है. ऐसे में इस दिशा में नियमित रूप से अगरबत्ती जलाई जाए, तो घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है. पूजा घर में अगरबत्ती हमेशा नियत स्थान पर  ही जलानी चाहिए. ऐसा न करने पर पूजा का फल नहीं मिलता है.


इस दिशा में जलाएं अगरबत्ती


वास्तु में अगरबत्ती जलाने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा बताया गया है. इस दिशा को नकारात्मकता से भी जोड़कर देखा जाता है. यही वजह है कि दक्षिणमुखी घर को शुभ नहीं माना जाता. घर की दक्षिण दिशा में अगर हर दिन अगरबत्ती जलाई जाए तो इससे घर में आने वाली नकारात्मकता दूर हो जाती है.


ये भी पढ़ें


इन गलतियों की वजह से बढ़ता है वास्तु दोष, घर में आती है नकारात्मक ऊर्जा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.