Agni Panchak 2022 End Date: हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2022 का आखिरी पंचक 27 दिसंबर को सुबह 3.41 बजे चन्द्रमा के धनिष्ठा नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश करने के साथ शुरू हो गया था. पंचक 5 दिनों का होता है.
यह अग्नि पंचक साल 2022 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2022 शनिवार को पूर्वाह्न 11.47 बजे समाप्त होगा. मान्यता है कि पंचक अशुभ होते हैं इस लिए इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किय जाते हैं. यह भी मान्यता है कि पंचक के दिनों में किए जाने वाले सभी कार्य असफल होते हैं. जिससे व्यक्ति को भारी नुकसान हो सकता है.
कब खत्म होगा अग्नि पंचक दिसंबर 2022
पंचांग के अनुसार, अग्नि पंचक जोकि 27 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को सुबह 3 बजकर 31 मिनट से शुरू हुआ है वह अगले 5 दिनों बाद यानी 31 दिसंबर 2022 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 11:47 बजे खत्म होगा. पंचक खत्म होने तक कोई भी शुभ कार्य न करें.
- अग्नि पंचक समाप्त की तिथि और समय: 31 दिसंबर 2022 शनिवार पूर्वाह्न 11:47 बजे
- अग्नि पंचक प्रारंभ होने का समय : 27 दिसंबर 2022 मंगलवार पूर्वाह्न 03:31 बजे
अग्नि पंचक के 5 दिनों तक कतई न करें ये काम
मान्यता है कि पंचक में वर्जित 5 पांच कार्यों के साथ-साथ अग्नि पंचक में मंगल से जुड़ी चीजों का प्रयोग कतई न करें. इस दौरान क्रोध से दूर रहें और वाणी को मधुर बनाएं.
कैसे तय किया जाता है पंचक का नाम?
हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार पंचक जिस दिन से आरंभ होता है उस दिन के अनुसार ही इसका नाम रखा जाता है. रविवार के दिन शुरू होने वाले पंचक को रोग पंचक, सोमवार से प्रारंभ होने को राज पंचक कहलाता है. जब पंचक मंगलवार के दिन प्रारंभ होता है तो इसे अग्नि पंचक, शुक्रवार से प्रारंभ होने वाला पंचक चोर पंचक और शनिवार से प्रारंभ होने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाता है. पंचक में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन जब बुधवार और गुरूवार से पंचक प्रारंभ होता है तो पंचक के पांच कार्यों के अतिरिक्त शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.