Ahoi Ashtami 2024: आज 24 अक्टूबर 2024 को अहोई अष्टमी व्रत और गुरु पुष्य योग का संयोग बना है. धार्मिक मान्यता है कि अहोई अष्टमी व्रत बच्चों को हर बुरी नजर बचाता है. इस व्रत को करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती हैं और बच्चे करियर में खूब तरक्कीत करते हैं. वहीं गुरु पुष्य नक्षत्र खरीदारी के लिए श्रेष्ठ माना जाता है, इसके प्रभाव से घर में लक्ष्मी का वास होता है.


संतान की तरक्की के लिए अहोई अष्टमी व्रत


अहोई अष्टमी व्रत का महत्व बहुत ही खास माना गया है। इस व्रत को करने से आपकी संतान खुशहाल होने के साथ ही दीर्घायु भी होती हैं. हर प्रकार के रोगों से उनकी रक्षा होता है और स्यामऊं माता बच्चों का भाग्य बनाती हैं.यह व्रत सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रखा जाता है और बिना अन्न जल ग्रहण तारों को जल अर्पित करने के बाद ही यह व्रत खोला जाता है.


752 साल बाद बना दुर्लभ संयोग (Ahoi Ashtami 2024 Auspicious yoga)


गुरु पुष्य नक्षत्र और अहोई अष्टमी पर आज  महालक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि, पारिजात, बुधादित्य और पर्वत योग भी बन रहे हैं. विद्वानों के अनुसार 752 सालों बाद इस दिन एकसाथ इतने शुभ योग बने हैं. ऐसे में इनके शुभ प्रभाव के कारण कुछ राशियों के खुशियों भरे दिन शुरू होंगे. इन राशियों के लोग सुख-सुविधाओं पर धन खर्च करेंगे और तरक्की के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.


अहोई अष्टमी 2024 इन राशियों को होगा लाभ (Ahoi Ashtami 2024 zodiac sign get benefit)


वृषभ राशि - गुरु पुष्य योग और अहोई अष्टमी पर बन रहे महासंयोग के शुभ प्रभाव के कारण वृषभ राशि वालों के लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे. प्रमोशन के योग हैं, नौकरी में मिली नई जिम्मेदारी में सफलता पाएंगे. अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. निवेश करने का ये अनुकूल समय है.


तुला राशि - तुला राशि वालों के लिए अहोई अष्टमी का दिन बेहद लकी साबित होगा, जल्द ही कमाई के नए सोर्स खुलेंगे. परिवार का साथ सहयोग मिलेगा, सेहत में भी सुधार होगा. पुराने किसी निवेश से धनलाभ हो सकता है. विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे.


मिथुन राशि - मिथुन राशि के लोगों के लिए गुरु पुष्‍य योग आपके जीवन में तरक्‍की करने वाला माना जा रहा है. दीपावली से पहले आपको कारोबार में शानदार मुनाफा हासिल होगा. जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए मनचाही सफलता पाने के लिए शुभ योग बन रहे हैं.


Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी 24 अक्टूबर को, पूजा मुहूर्त, विधि और तारों को अर्घ्य देने का समय जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित वि