Mahakumbh 2025: महाकुंभ में ABP Live के विशेष प्रोग्राम'धर्म प्रवाह' में संतों के समागम में पठानकोट वाले स्वामी दिव्यानंद पुरी जी महाराज ने अखंड भारत के सपने को पूरा करने के लिए सभी हिंदूओं और सनातनियों को एकजुट होने के लिए कहा है. महाकुंभ में त्रिवेणी घाट पर ABP Live के कार्यक्रम'धर्म प्रवाह' में स्वामी दिव्यानंद पुरी ने कहा कि अखंड भारत का सपना पूरा होकर रहेगा.
इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होने कहा कि भारत पहले अखंड था. इतिहास इसका गवाह है और ये भी बताने की आवश्यकता नहीं कि भारत के खंड-खंड कैसे हुए. जिन लोगों ने इसके टुकड़े किए उनके बारे में भी सभी को पता है. स्वामी दिव्यानंद पुरी ने महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर कहा कि इस बार का महाकुंभ अद्भुत है. इसके लिए उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहनी भी. उन्होंने कहा कि जब तक लोग बटे रहेंगे तब तक अखंड भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता है. इसलिए लोगों को एक होना होगा. उन्होने कहा कि लोगों को हिंदू कहने में गर्व होना चाहिए. वर्ण जाति में नहीं बटना चाहिए. जबतक लोग अपने आप को केवल हिंदू नहीं मानेंगे, सनातनी नहीं मानेगें तब तक सफल नहीं होगें. उन्होंने कहा कि जब लोग एक सोच और एक विचार लेकर चलेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब भारत का अखंड बनने का सपना पूरा होगा.
इस अवसर पर उन्होने सनातन धर्म के प्रति युवाओं को जागरूक करने की बात भी कही. महाकुंभ में साधुओं के दर्शन से भी लाभ प्राप्त होता है. इसकी पवित्रता का लाभ लेना चाहिए. उन्होने त्रिवेणी घाट की कहानी भी बतायी. उन्होने बताया कि गंगा के दर्शन मात्र से त्रिताप दूर होते हैं. जमुना भगवान कृष्ण की प्रिय है. जिसके दर्शन से हमारे भीतर भक्ति जागृत होती है और सरस्वती नदी के दर्शन से ज्ञान मिलता है. ज्ञान की वृद्धि होती है. महाकुंभ में आने से सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढें- Watch: धर्म प्रवाह: 'बटोगे तो काटोगे' को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कह दी ये बड़ी बात