Akhand Samrajya Yoga 2023 Effect: वैदिक ज्योतिष में वर्णित नवग्रहों में शनि और देव गुरु बृहस्पति का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है. पंचांग के मुताबिक़, शनि 17 जनवरी से कुंभ राशि में संचरण कर रहें हैं वहीं देव गुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
मेष राशि में गुरु गोचर से और कुंभ राशि में शनि गोचर से 'अखंड साम्राज्य राजयोग' का निर्माण होने जा रहा है. इस दुर्लभ योग के कारण कई राशियों को राजनीति और कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी. इनके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी.
इन राशियों को मिलेगी सफलता
मेष राशि: शनि के एकादश भाव में और गुरु के लग्न में गोचर करेंगे. इससे अखंड साम्राज्य राजयोग का निर्माण होगा. इस राजयोग के प्रभाव से आपको भरपूर लाभ मिलेगा. इस दौरान आय स्रोत बढ़ेंगे और इससे धन में जबरदस्त वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति और व्यापार में उन्नति होगी. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. लंबे समय से अटका हुआ धन वापर मिलेगा. लंबित कार्य पूरे होंगे.
मिथुन राशि: ज्योतिष गणना के मुताबिक़ शनि और गुरु दोनों आपके नौवें भाव में गोचर कर रहे है. इस दौरान आपको भाग्य आपका पूरा साथ देगा. आपको एक और जहां शनि की ढैया से मुक्ति मिल गई है वहीं देवगुरु आपके किस्मत के द्वार खोल रहें हैं. जो लोग नौकरी कर रहें हैं उन्हें बेहद लाभ होगा. उन्हें नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट दोनों मिलेगा. वहीं जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं उन्हें तगड़ा मुनाफा होगा.
सिंह राशि: देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपको मेहनत का पूरा फल दिलाएगा. हर काम में सफलता मिलेगी. करियर में लाभ होगा. व्यापार बढ़ेगा. इससे मुनाफे में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. संतान प्राप्ति की प्राप्ति का भी योग है.
मकर राशि: शनि और गुरु दोनों आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे.इससे आपको इस दौरान अचानक से धनलाभ होगा. लंबे समय से फंसा हुआ धन वापस मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. लंबी यात्रा के भी योग हैं. यह यात्रा सुखदायी होगी. इस दौरान आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. सभी क्षेत्र में उन्नति होगी.
गुरु गोचर 2023 कब?
जानकारी के लिए बतादें कि देवगुरु बृहस्पति 21 अप्रैल 2023 को 8 बजकर 43 मिनट पर मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. ये 24 नवंबर 2022 को सुबह 4 बजकर 27 मिनट से मीन राशि में सीधी चाल से चल रहें हैं. इनके राशि परिवर्तन से इन राशियों की किस्मत खुल जाएगी और इनकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.