Akshaya Tritiya 2021 Date: 14 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं दो अत्यंत शुभ योग, वृष राशि में होंगे 4 ग्रह
Akshaya Tritiya 2021 Date: गृह प्रवेश, वाहन खरीद या फिर कोई नया और शुभ कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए अक्षय तृतीया की तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है.
Akshaya Tritiya May 2021: पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 14 मई 2021 शुक्रवार को है. इस तृतीया तिथि को ही अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से जीवन में धन संपदा की कमी नहीं रहती है और सुख- समृद्धि बनी रहती है. इस दिन सोना खरीदना भी शुभ माना गया है. इस बार वैशाख मास की अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं जो अक्षय तृतीया को विशेष बना रहे हैं.
ज्योतिष गणना के अनुसार मई वर्ष 2021 में अक्षय तृतीया की तिथि 14 मई को प्रात: 5 बजकर 38 मिनट से अगले दिन यानि 15 मई 2021 को प्रात: 8 बजे तक रहेगी. अक्षय तृतीया की तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और मानस योग का निर्माण हो रहा है, जो इस दिन के महत्व में वृद्धि करते हैं. विशेष बात ये है कि रोहिणी नक्षत्र और मृगशिरा नक्षत्र अक्षय ततृीया की तिथि में ही रहेंगे. इस स्थिति को भी शुभ माना जा रहा है. अक्षय तृतीया पर स्वयं सिद्धि मुहूर्त का निर्माण होने से शुभ कार्य और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.
वृष राशि में चार ग्रहों की युति
अक्षय तृतीया पर वृष राशि में चार ग्रहों की युति बन रही है. इस दिन वृष राशि में राहु, के साथ, बुध, शुक्र और चंद्रमा विराजमान रहेंगे. बुध और शुक्र से राहु की मित्रता है. जबकि चंद्रमा से राहु की शत्रुता है. वृष राशि में 1 मई को बुध और 4 मई का शुक्र ग्रह का गोचर हुआ था.
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
14 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया की तिथि पर पूजा का मुहूर्त सुबह 05 बजकर 38 मिनट से 12 बजकर 18 मिनट तक बना हुआ है. इस दिन परशुराम जयंती भी है.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: मकर राशि में गोचर कर रहे शनिदेव अब चलेंगे उल्टी चाल, किन राशियों की बढ़ने जा रही है मुसीबत? जानें