Akshaya Tritiya: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है. अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी का दिन होता है. माना जाता है कि यह दिन हर किसी के जीवन में सौभाग्य बढ़ाता है. इस दिन अगर कोई नया काम शुरू किया जाए तो उसमें बरकत मिलती है. इस दिन किये गए जप, तप और दान से श्रेष्ठ फल मिलता है.


अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल, शनिवार को मनाया जाएगा.  अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल  सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी. किसी भी मांगलिक कार्य के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत अच्छा माना जाता है. इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. 



अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. सोने के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों का भी घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन सोने के अलावा आप और क्या चीजें घर में ला सकते हैं. 


अक्षय तृतीया के दिन घर लाएं ये चीजें



  1. माता लक्ष्मी को कौड़ी अत्यंत प्रिय है, इसलिए अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इस दिन कौड़ी जरूर खरीदें. इस दिन 11 कौड़ियां खरीदकर उनकी पूजा करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न  होकर धन के भंडार भर देती हैं.

  2. अक्षय तृतीया के दिन घर में दक्षिणावर्ती शंख लाएं. यह शंख दिव्‍य माना गया है. मान्यता है कि दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने से लक्ष्मी माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है. पौराणिक कथा के अनुसार इस शंख की उत्पत्ति समुंद्र मंथन से हुई थी. इसे मां लक्ष्मी का भाई भी माना जाता है. घर में यह शंख रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है.

  3. एकाक्षी नारियल को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है. मान्यताओं के अनुसार जिन लोगों के पास एकाक्षी नारियल होता है उन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. इन लोगों के जीवन में कभी भी आर्थिक समस्या नहीं आती है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी मां की कृपा पाने के लिए घर में एकाक्षी नारियल जरूर लाएं. 

  4. घर में पारद शिवलिंग रखना बहुत शुभ होता है. अक्षय तृतीया पर पारद शिवलिंग को घर लाकर विधि-विधान से उसकी पूजा करनी चाहिए. पारद शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव के साथ-साथ लक्ष्मी माता की भी कृपा बनी रहती है. घर में इसको रखने माता लक्ष्मी और कुबेर देवता का स्थायी वास होता है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर में पारद शिवलिंग जरूर लाएं.


ये भी पढ़ें


कब है अक्षय तृतीया? जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.