(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akshaya Tritiya 2024: गजकेसरी योग में मनेगी अक्षय तृतीया, ये 3 राशियां होंगी मालामाल, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर 5 शुभ संयोग बनेंगे, इसमें गजकेसरी योग का लाभ कई राशियों को मिलेगा. मां लक्ष्मी की कृपा से धन में बढ़ोत्तरी होगी. जानें अक्षय तृतीया पर किन राशियों को लाभ मिलेगा
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को है. ये त्योहार खरीदारी, मां लक्ष्मी की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त रहता है यानी इस दिन बिना मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं, इससे जीवन में खुशहाली, संपन्नता और धन का कभी अभाव नहीं रहता. हालांकि इस बार शुक्र अस्त होने के कारण अक्षय तृतीया पर विवाह नहीं होंगे.
अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग, धन योग, मालव्य राजयोग, शश राजयोग, शुक्रादित्य योग बन रहा है. अक्षय तृतीया पर इन राजयोग का बनना 3 राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है, इसके प्रभाव से धन प्राप्ति की प्रबल संभावनाएं हैं.
अक्षय तृतीया 2024 इन राशियों को लाभ (Akshaya Tritiya 2024 Zodiac sign Benefit)
कर्क राशि - अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ संयोग कर्क राशि वालों के लिए बेहद लाभदायक साबित होंगे. इस राशि के व्यापारी जातकों को, आर्थिक जीवन में उत्तम फलों की प्राप्ति होगी. नौकरी में भी तरक्की के योग बन रहे हैं, प्रमोशन मिल सकता है. आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा के योग हैं.
मिथुन राशि - अक्षय तृतीया पर मिथुन राशि वालों की कुंडली में बन रहा राजयोग इन जातकों को पैसा, पद, प्रतिष्ठा दिलाएगा. गजकेसरी योग के कारण धन में वृद्धि होगी. पैसों से जुड़े सभी काम सफल होंगे. व्यापार में विस्तार हो सकता है. दफ्तर में सहकर्मियों के साथ भी आपका अच्छा तालमेल रहेगा.
धनु राशि - धनु राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया का त्योहार खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. निवेश के लिए सबसे अच्छा समय है. जो काम काफी समय से रुके हुए हैं वह अब गति पकड़ेंगे. नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये दिन बहुत शुभ रहेगा. कारोबार में सफलता मिलेगी. इस दिन सोना खरीदना आपके लिए समृद्धिदायक होगा.
Shani Jayanti 2024 Date: शनि जयंती 2024 में कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त, इस दिन का धार्मिक महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.