Akshaya Tritiya 2024 Bhog: अक्षय तृतीया पर पूजा में आज लगाएं इन चीजों का भोग, प्रसन्न होंगे लक्ष्मी नारायण
Akshaya Tritiya 2024 Bhog: अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. साथ ही लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय भोग भी लगाए जाते हैं.
Akshaya Tritiya 2024 Bhog: हिंदू धर्म में वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है. मान्यता है कि इस दिन किए दान, पूजा-पाठ और सभी कार्यों से अक्षय फल की प्राप्ति होती है.
इस साल अक्षय तृतीया का पर्व आज शुक्रवार 10 मई 2024 को है. भारतवर्ष में इस तिथि को त्योहार की तरह धूमधाम से मनाया जाता है. लोग खरीददारी करते हैं, नए कार्यों की शुरुआत करते हैं और घर-घर पूजा पाठ होते हैं. इस दिन विशेषकर भगवान कुबेर, लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है.
अगर आप भी अक्षय तृतीया पर देवी-देवताओं की कृपा चाहते हैं तो आज पूजा में उनकी प्रिय चीजों का भोग जरूर लगाएं. आज तरह-तरह मीठे पकवान तैयार कर भगवान को भोग लगाने से उनका आशीर्वाद मिलता है और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
अक्षय तृतीया पर लगाएं इन चीजों का भोग (Akshaya Tritiya 2024 Bhog)
- हलवा: आज के दिन आप आटा, सूजी, बेसन या चने की दाल आदि से मीठा हलवा बना सकते हैं. इसके बाद शाम की पूजा में आप इसे सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं, फिर परिवार के साथ प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें.
- बताशा: मां लक्ष्मी को सफेद चीनी के बताशे बहुत प्रिय है. इसलिए आज के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप बताशे का भोग जरूर लगाएं. यदि किसी कारण बताशा न मिल पाए तो आप मिश्री का भोग भी लगा सकते हैं.
- मखाना: मां लक्ष्मी प्रिय भोगों में मखाना भी एक है. मखाने का भोग लक्ष्मी जी के साथ ही विष्णु जी को भी लगाया जाता है. आप चाहे तो आज मखाने की खीर बनाकर इसका भोग भी लगा सकते हैं.
- तुलसी : भगवान विष्णु को तलसी बहुत प्रिय है. इसलिए आज आप जो भी भोग लगाए, उसमें तुलसी के पत्ते जरूर डालें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: विष्णु के छठे अवतार का जन्म, कृष्ण-सुदामा की मुलाकात, जानिए अक्षय तृतीया से जुड़ी 5 पौराणिक कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.