Akshaya Tritiya 2024: आज 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है. किसी भी नए और शुभ काम के लिए अक्षय तृतीया का दिन अति उत्तम माना जाता है. अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. आज अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जिसका लाभ आप उठा सकते हैं,
अक्षय तृतीया के दिन बन रहा शुभ योग
वैशाख माह की यह तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में से एक मानी जाती है. इसका मतलब यह है कि आज के दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की जरूरत नहीं है. अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त रहता है यानी बिना मुहूर्त देखे अक्षय तृतीया पर कोई भी मांगलिक काम किया जा सकता है.
आज गुरु और चंद्रमा वृषभ राशि में युति कर रहे हैं. इन दोनों के संयोग से आज गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. यह योग धन-धान्य और सुख-समृद्धि में वृद्धि करता है. अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है और शुक्रवार का दिन भी मां लक्ष्मी समर्पित होता है. ऐसे में शु्क्रवार के दिन अक्षय तृतीया का पड़ना भी एक शुभ संयोग है.
शुक्र और सूर्य की युति
आज अक्षय तृतीया के दिन मेष राशि में सुख-सुविधा के कारक शुक्र और सूर्य की युति होने से शुक्रादित्य योग बन रहा है. ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति के शुभ परिणाम से लोगों के जीवन में खुशियां आएंगी.
वहीं आज बुध भी मेष राशि में गोचर करेंगे जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा. इस योग में किये गए सारे काम शुभ फलदायी साबित होंगे. इसके अलाव आज पूरे रवि योग और धन योग भी रहेगा. शश योग और सुकर्मा योग का शुभ संयोग भी इस दिन का महत्व बढ़ा रहा है. इन शुभ संयोग की वजह से इस बार की अक्षय तृतीया को बेहद लाभकारी मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें
अक्षय तृतीया के दिन सिर्फ सोना खरीदना जरूरी नहीं, ये चीजें भी मानी जाती हैं शुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.