Akshaya Tritiya Shubh Muhurt 2024: आज 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. यह दिन विवाह, धार्मिक अनुष्ठान, गृह-प्रवेश, जप-तप और पूजा-पाठ जैसे कार्यों के लिए विशेष फलदायी होता है.
अक्षय तृतीया का दिन सोना,चांदी,वस्त्र-आभूषण,घर,और वाहन की खरीददारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. जानते हैं कि आज अक्षय तृतीया के दिन मोबाइल, गाड़ी या मकान की बुकिंग करने का सबसे अच्छा मुहूर्त कौन सा है.
अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya Significance)
अक्षय तृतीया को अबूझ और स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना जाता है. इस दिन किए गए कार्य अत्यंत शुभ और फलदायी होते हैं. इस दिन किसी भी शुभ कार्य को बिना किसी मुहूर्त के किया जा सकता है. इस दिन ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि इस दिन किए गए सभी कार्य सफल होते हैं. इस दिन खरीदी गई चीजें कई गुना ज्यादा फल देती हैं.
अक्षय तृतीया के दिन लोग नया व्यवसाय शुरू करते हैं. इस दिन गृह प्रवेश करना भी शुभ माना जाता है. कुछ लोग इस दिन विवाह भी करते हैं. गाड़ी, मकान या कोई भी बहुमूल्य चीजों की खरीददारी इस दिन बहुत अच्छी मानी जाती है.
अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya Auspicious Time For Shopping)
अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में होते हैं. आज के दिन शुक्रादित्य योग, गजकेसरी योग और बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. इसके अलाव आज पूरे दिन रवि योग और धन योग भी है. कोई भी चीज खरीदन के लिए आज का पूरा दिन शुभ है फिर भी इस दिन के कुछ विशेष मुहूर्त हैं जिसमें मोबाइल, बाइक, कार या मकान की बुकिंग करना या खरीदना सबसे शुभ है.
सुबह: 05:33 बजे से 10:37 बजे तक
दोपहर: 12:18 बजे से 01:59 बजे तक
शाम- 04:56 बजे से रात 10:59 बजे तक
ये भी पढ़ें
आज के दिन का उठाएं लाभ, बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.