Akshaya Tritiya Upay 2024: अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये खास काम, सुख-संपत्ति से घर भर देंगी मां लक्ष्मी
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन दान-दक्षिणा करना बेहद पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन किए गए उपाय बहुत उपयोगी माने जाते हैं.
Akshaya Tritiya Upay 2024: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया कहलाती है. इसे स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है. अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी का दिन होता है. यह दिन इतना शुभ होता है कि इस दिन कोई भी नया काम शुरू किया जाए तो इसमें सफलता जरूर मिलती है.
अक्षय तृतीया, हिन्दू धर्म के सबसे शुभ त्योहारों में से एक है. इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन किए गए कुछ उपायों से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं. जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में.
अक्षय तृतीया के दिन करें ये उपाय
- मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल बेहद प्रिय है. माना जाता है कि एकाक्षी नारियल में मां लक्ष्मी का वास होता है. अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल से जुड़े उपाय बहुत कारगर साबित होते हैं. इस दिन एकाक्षी नारियल को एक लाल वस्त्र में बांधकर अपने पूजा स्थान में स्थापित कर दें. इससे घर के सदस्यों पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
- अगर आप व्यापारी हैं तो अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल को लाल वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें. इससे आपको जल्द ही व्यापार में लाभ मिलने लगेगा. इस दिन चांदी की डिब्बी में शहद और नागकेसर भरकर तिजोरी में रखने धन में वृद्धि होती है.
- अक्षय तृतीया के दिन गूलर की छोटी जड़ स्वर्ण ताबीज में भरकर गले में धारण करने से पूरा दिन शुभ बीतता है. इस दिन मां लक्ष्मी जी के चांदी के चरण पादुका मंदिर में लाकर रखने से भी मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं. इस दिन गरीबों को पात्र, अन्न, धन और वस्त्र का दान करना चाहिए.
- अक्षय तृतीया के दिन 11 गोमती चक्र को लाल वस्त्र में लपेटकर उसे उस स्थान पर रख दें जहां आप धन रखते हैं. लक्ष्मीकारक कौड़ियों को पीले वस्त्र में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें. अक्षय तृतीया की सुबह 3 या 5 गोमती चक्रों का चूर्ण बनाकर अपने घर के मुख्य द्वार के सामने बिखेर दें. इस उपाय को करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
- अक्षय तृतीया का दिन किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन दान-पुण्य, स्नान, यज्ञ, जप आदि जैसे शुभ कर्म करना फलदायी होता है. अक्षय तृतीया के दिन कोई भी मांगलिक काम करना अच्छा माना जाता है.
- इस दिन गंगा स्नान करने का भी बहुत भारी महत्व है. माना जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन गंगा स्नान करता है, उसे सारे पापों से जल्द छुटकारा मिल जाता है. इस दिन पितृ श्राद्ध करने का भी विधान है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.