Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये खास उपाय, विवाह में आ रही अड़चनें होंगी दूर
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी की आशीर्वाद मिलता है और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
![Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये खास उपाय, विवाह में आ रही अड़चनें होंगी दूर Akshaya Tritiya 2024 Upay Goddess Lakshmi Will Remove Marriage Obstacles Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये खास उपाय, विवाह में आ रही अड़चनें होंगी दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/91985f66672f5b79fb861f050499a1251715149488392343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshaya Tritiya 2024: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया कहलाती है. इसे स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है. अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी का दिन होता है. यह दिन इतना शुभ होता है कि इस दिन कोई भी नया काम शुरू किया जाए तो इसमें सफलता जरूर मिलती है.
इस बार अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन किए गए कुछ उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं. जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में.
अक्षय तृतीया के दिन करें ये उपाय (Akshaya Tritiya Upay)
- अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. इसके बाद पूजा स्थान को साफ करके गंगाजल से शुद्ध कर लें. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की प्रतिमा या यंत्र स्थापित करें.
- अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को दीपक,फूल,फल और मिठाई अर्पित करें. श्री विष्णु सहस्त्रनाम या लक्ष्मी स्तोत्र का जाप करें और विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने की प्रार्थना करें.
- अक्षय तृतीया के दिन कन्यादान करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन कन्यादान करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है. अगर आपके घर में किसी के विवाह में बाधा आ रही है तो इस दिन कन्यादान करना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
- पीपल का पेड़ भगवान विष्णु को प्रिय माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
- शनिदेव कर्मों के देवता हैं. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन शनि देव की पूजा करने से विवाह में आने वाली हर तरह की बाधाएं दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन में स्थिरता आती है.
- गाय को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन गाय को भोजन खिलाने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और खुशहाली आती है.
- शादी में बार-बार रुकावट आ रही हो तो अक्षय तृतीया के दिन नारियल लेकर अपना नाम और गौत्र बोलकर पीपल की सात परिक्रमा करें. इसके बाद इस नारियल को पीपल पर अर्पित कर दें. इससे विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें
30 साल बाद किस नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं शनि देव, इन 5 राशियों को रहना होगा संभलकर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)