Name Astrology 2023 for Alphabet ‘A’:  नए साल 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष है. लोग राशि, मूलांक और ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाम का व्यक्ति के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है.


ऐसे लोग जिन्हें अपनी जन्मतिथि, जन्म स्थान, जन्म का समय आदि पूर्णत: ज्ञात नहीं होता उनके नाम के अक्षर से भी ज्योतिष शास्त्र  में भविष्य, व्यक्तित्व, गुणों और राशिफल के बारे जाना जाना है.


बात करें अंग्रेजी वर्णमाना के पहले अक्षर यानी ‘A’ नाम वाले लोगों की तो साल 2023 आपके लिए कैसा रहेगा. आपका करियर, पर्सनल लाइफ, लव लाइफ, आर्थिक जीवन, व्यवसाय आदि के मामले में साल 2023 आपके लिए कैसा रहने वाला है, जानते हैं इसके बारे में.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ‘A’ अक्षर वाले लोग


ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका नाम ‘A’  अक्षर से शुरू होता है, उन पर भगवान सूर्य की विशेष कृपा रहती है. यह अक्षर कृतिका नक्षत्र के अंतर्गत आता है जोकि सूर्य का ही नक्षत्र है. इसलिए आपको सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए और नियमित तांबे से लोटे से सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.


सूर्य के साथ ही यह अक्षर मेष राशि के अंतर्गत आता है, जिसके स्वामी मंगल देव हैं. मंगल और सूर्य ग्रह दोनों में मित्रता है. लेकिन दोनों ग्रह अग्नि तत्व वाले होते हैं, जिस कारण ये गर्म प्रवृत्ति के होते हैं. ज्योतिष की माने तो ऐसे लोग जिनका नाम A अक्षर से शुरू होता है उनमें पित्त तत्व की वृद्धि होती है और इनमें कुशल नेतृत्व क्षमता जन्मजात होती है. इनका स्वभाव अच्छा होता है, इसलिए ये हर माहौल को माहौल को खुशनुमा रखते हैं. ये रूठे लोगों को मनाने में भी एक्सपर्ट होते हैं.  


‘A’ अक्षर वालों  के लिए कैसा रहेगा साल 2023


नए साल 2023 में ‘A’ अक्षर वाले लोगों को सूर्य और मंगल ग्रह से विशेष फल प्राप्त होगी, जिससे आपको जीवन में शुभ-अशुभ परिणाम मिल सकते हैं. आइए जानते हैं व्यापार, करियर, प्रेम, पढ़ाई आदि के मामले में ‘A’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों के लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2023.



  • करियर-व्यापार: करियर के मामले में ‘A’ अक्षर वाले लोगों के लिए नया साल अच्छा रहने वाला है. नए साल में आफको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आप आगे बढ़ेंगे. व्यापार की दृष्टि से भी साल 2023 आपके लिए अच्छा होगा. इस साल आपको कार्य के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे और व्यापार का विस्तार होगा.

  • छात्र: नया साल 2023 विद्यार्थियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. अगर आपको अच्छे अंक चाहिए या फिर सफलता चाहिए तो इसके लिए खूब मेहनत करने की जरूरत होगी. इसीलिए किसी भी काम को अधूरा न छोड़े. हालांकि  अप्रैल से लेकर नवंबर तक स्थितियां अनुकूल रहेंगी.  इस अवधि में सही दिशा-निर्देश मिलेंगे, जिससे आप सही दिशा में आगे बढ़ेंगे. वहीं ऐसे छात्र जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे वह भी अपनी मेहनत से आगे बढ़ पाएंगे. 

  • प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेमी जीवन जी रहे ‘A’ अक्षर वाले लोगों के लिए नया साल 2023 यादगार रहने वाला है. आपको पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. आपका प्यार विवाह में बदल सकता है लेकिन लव मैरिज के लिए धैर्य रखें. वहीं वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के लिए भी साल 2023 अच्छा रहेगा.  आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा, जिससे आप भविष्य के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. 

  • आर्थिक और पारिवारिक जीवन: ‘A’ अक्षर वाले लोगों के लिए साल 2023 में धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आपको आय के कई श्रोत भी मिलेंगे, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. पारिवारिक जीवन मिला-जुला रहेगा.


ये भी पढ़ें: Feng Shui Tips 2023: नए साल से पहले घर में लाएं लकी फेंगशुई मेंढक, हर काम में मिलेगी सफलता



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.