Amalaki Ekadashi:  20 मार्च यानी आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी है. सभी एकादशियों में आमलकी एकादशी का विशेष महत्व है. इस एकादशी में विष्णु जी के अलावा शिव-पार्वती की भी पूजा की जाती है. इस दिन किए गए कुछ उपाय विशेष फलदायी होते हैं. आमलकी एकादशी के दिन किए गए ये खास उपाय किस्मत बदल देते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.


आमलकी एकादशी के उपाय (Amalaki Ekadashi Upay)




  • आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और आंवले के वृक्ष की पूजा की जाती है. इस दिन घर में आंवले का छोटा सा वृक्ष लगाना अति उत्तम माना जाता है. आज के दिन आंवले का पेड़ लगाने से किस्मत बदल जाती है. इस उपाय को करने से धन के भंडार भी भर जाते हैं. 

  • आज आमलकी एकादशी के दिन 21 ताजे पीले फूलों की माला बनाकर भगवान विष्णु को चढ़ाना शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु को पीले फूल बेहद पसंद हैं. आज के दिन ये फूल अर्पित करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. 

  • आमलकी एकादशी के दिन आंवले का खास महत्व होता है. आज के दिन भगवान विष्णु को आंवले का फल जरूर अर्पित करना चाहिए. इससे भगवान विष्णु  प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. कारोबार फलता-फूलता है और करियर में तरक्की मिलती है.

  • आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ को छूकर प्रणाम करने से साक्षात भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. आज के दिन आंवले के वृक्ष पर जल चढ़ाने के बाद इसकी मिट्टी को माथे पर लगांए. मान्यता है कि इस उपाय को करने से से कार्य में दोगुनी सफलता प्राप्त होती है. कार्यक्षेत्र की सारी समस्याएं इससे दूर हो जाती हैं.

  • अगर पति-पत्नी के बीच कलह रहता है और हर दिन लड़ाई-झगड़े होते हैं तो आंवले के वृक्ष के तने पर सात बार सूत का धागा लपेटें. इसके बाद घी का दीपक जलाएं. माना जाता है कि इससे पति-पत्नी के संबंधों में सुधार आने लगता है.


ये भी पढ़ें


आत्मविश्वास बढ़ाती हैं ये छोटी-छोटी बातें, सफलता के लिए हैं जरूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.