Amavasya Dosh: साल 2024 की पहली अमावस्या की तिथि हिंदू पंचांग के अनुसार अमावस्या की तिथि आरंभ हो चुकी है. अमावस्या को लेकर कई तरह की पौराणिक मान्यताएं भी हैं कुछ लोग इसे शुभ नहीं मानते हैं, कहा जाता है कि इस तिथि में दुष्ट आत्माएं सक्रिए हो जाती है. अमावस की रात को एक भयंकर रात के रूप में बताया जाता है. पंचांग के अनुसार अमावस्या की तिथि 11 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. इस दौरान धनु राशि में अमावस्या दोष लग रहा है.




अमावस्या दोष कैसे बनता है


पौराणिक और ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार कुंडली में जब चंद्रमा और सूर्य एक ही भीव में साथ में बैठ होते हैं तो अमावस्या दोष बनता है. अमावस्या दोष को बेहद अशुभ योग माना जाता है. अमावस्या योग के बनने से कई राशियों को सावधान रहने की जरुरत है. ये राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं-


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों को इन दो दिन यानि 10 और 11 जनवरी को ज्यादा सर्तक रहने की जरुरत है. अगर आप वर्कप्लेस या ऑफिस में काम कर रहे हैं तो सर्तकता बरतें. आप इस दौरान टेक्नोलॉजी का प्रयोग खूब करेंगे, लेकिन सावधान रहें आपकी जरुरी जानकारी लोगों में लीक ना हो और लोग उसका फायदा ना उठाएं. तकनीक का प्रयोग करते समय प्राइवेसी फीचर का गंभीरता से पालन करें. आपके मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन पर लोगों की नजर हो सकती है, इसलिए काम करने के बाद लॉक अवश्य लगाएं.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए इस दौरान काम को लेकर टेंशन बढ़ने वाली है. अगर आप बिजनेस करते हैं तो सर्तक रहें. आपके मुश्किलें बढ़ सकती है. बिजनेस की टेंशन को लेकर आप पूरा दिन उसी के बारे में सोच सकते हैं. बिजनेस में हर निर्णय को बहुत सोच समझ कर लें. चंद्रमा मन का कारक है, इसलिए इस दिन दिल और दिमाग का संतुलन बनाने में मुश्किल आ सकती है. भ्रम फैलाने वालों से दूर रहे. किसी की बुराई न करें, अपने पितरों को याद करें और उनको आदर व्यक्त करें.


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए अमावस्या दोष के बनने से बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा, लेकिन बिजनेस पार्टनर के साथ अपने संबंध मधुर रखें क्योंकि उनके साथ विवाद होने की आशंका है. जिससे विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. एकाउंट डिटेल को चेक कर सकते हैं, लॉस और प्रॉफिट के अंतर का शांत भाव से समझना होगा. गुस्सा न करें, गलत भाषा का प्रयोग करने से बचें नहीं तो बैठे बिठाए मुसीबत मोल ले सकते हैं.


Paush Amavasya 2024: पौष अमावस्या से मिलता है पितरों को मोक्ष, बस ये 4 काम करना न भूलें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.