Horoscope, Surya Rashi Parivartan 2021: सिंह राशि को सभी 12 राशि में विशेष माना गया है. राशि चक्र के अनुसार सिंह राशि को 5वां स्थान प्रदान किया गया है. सिंह राशि का प्रतीक चिन्ह शेर है. शेर को जंगल का राजा माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में सिंह राशि वालों में सिंह की तरह ही गुण पाए जाते हैं.


सिंह राशि का स्वभाव
सिंह राशि वालों की खास बात ये होती है कि इन्हें किसी के निर्देशन में कार्य करना पसंद नहीं आता है. इन्हें स्वयं निर्देश देना अच्छा लगता है. सिंह राशि वालों को नेतृत्व करना अच्छा लगता है. यही कारण है कि सिंह राशि वाले जातक जॉब, ऑफिस और प्रशासनिक कार्यों को करने में कुशल होते हैं. ऐसे लोगों आसानी से भयभीत नहीं होते हैं. इनके कार्य करने के तरीके अन्य लोगों से अलग होते हैं, जिस कारण ये सम्मान और प्रशंसा प्राप्त करते हैं. सिंह राशि वाले क्रोधी और अहंकारी भी होते हैं, जिस कारण इन्हें परेशानी भी उठानी पड़ती है.


सिंह राशि में तीन महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर
सिंह राशि में वर्तमान समय में तीन ग्रहों की युति बनी हुई है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं जो सिंह राशि में ही गोचर कर रहे हैं. इसके साथ मंगल ग्रह भी विराजमान है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का अधिपति यानि राजा तो मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. इन दोनों ग्रहों के साथ बुध भी सिंह राशि में ही मौजूद हैं. बुध को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. 


राजा के साथ सेनापति और राजकुमार सदैव बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इनकी शक्ति में वृद्धि होती है. इसलिए इन तीनों ग्रहों की युति सिंह राशि वालों को 26 अगस्त 2021 तक अच्छे फल प्रदान करने जा रहे हैं. 26 अगस्त को बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बुध इस दिन से कन्या राशि में गोचर करेंगे.


यह भी पढ़ें:
Transit 2021: कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन, कन्या राशि वालों की चमक सकती है किस्मत, जानें राशिफल


Putrada Ekadashi 2021: 18 अगस्त को एकादशी है, 'महिष्मती' के राजा से जुड़ी है, पुत्रदा एकादशी व्रत की कथा


Sawan 2021: 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है सावन का महीना, इसके बाद कौन सा महीना आरंभ होगा, जानें


Panchak August 2021: 22 अगस्त से पहले निपटा लें शुभ और मांगलिक कार्य, आरंभ होने जा रहा है 'पंचक', इस बार बन रहा है 'रोग' पंचक का योग