New Year 2025 Prediction: नया साल शुरू होते ही लोगों के मन में खुशियां, उमंगे और आशाएं तो होती ही हैं. साथ यह जानने की जिज्ञास भी रहती है कि नया साल 2025 देश-दुनिया के लिए कैसा रहेगा. क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी राजनीतिज्ञ डोनाल्ड ट्रंप के लिए नया साल 2025 कैसा रहने वाला है.


एस्ट्रोलॉजर रूचि शर्मा ने डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली का आंकलन कर ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर बताया कि नया साल 2025 ट्रंप के लिए कैसा रहेगा? कौन से ग्रह गोचर परेशान करेंगे और कौन सा योग दिलाएगा राजनीति में सफलता.


डोनाल्ड ट्रंप के लिए कैसा रहेगा साल 2025 (New Year 2025 Horoscope for Donald Trump)


डोनाल्ड ट्रंप का जन्म सिंह लग्न और वृश्चिक राशि में हुआ है. दशम भाव में राहु और सूर्य पर बृहस्पति का गोचर इन्हें सत्ता पर बिठाने में सफल रहा है. अभी इनके ऊपर बृहस्पति की ही महादशा है, जो इनके पंचमेश हैं और शुक्र की अंतर्दशा है. शुक्र दशमेश और तृतीयेश होकर द्वादश में शनि के साथ बैठे हुए हैं. साल 2025 में इनके ऊपर बृहस्पति की महादशा में शुक्र के अंतर्दशा का प्रभाव रहेगा.


चंद्रमा से पंचम और लग्न से अष्टम भाव में राहु का गोचर है और द्वादश भाव में मंगल का गोचर चल रहा है, जो इनके लिए शुभ नहीं है. ऐसे में इनको सेहत से जुड़ी समस्याएं और किसी प्रकार के हमले का खतरा बना रहेगा. इनकी ढैया मार्च में खत्म होगी. मार्च से म‌ई 2025 के बीच इन्हें ज्यादा सावधानी रखनी होगी क्योंकि उसी समय शनि और राहु दोनों ही आठवें घर में होंगे और मंगल द्वादश स्थान पर होंगे. दशमेश और तृतीयेश शुक्र का द्वादश भाव में शनि के साथ स्थित होना इनसे कुछ बड़े निर्णय कराएगा, जो सीमाओं को लेकर होंगे.


यह सीमाओं के विस्तार को लेकर कुछ नया ऐलान कर सकते हैं, करों में बढ़ोतरी कर सकते हैं और संभव है कि कुछ ऐसे बयान दे सकते हैं, जो दूसरे देशों को अच्छे ना लगें. इससे कुछ समस्याएं बढ़ेंगी लेकिन इनकी राह इतनी आसान नहीं है, इन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. यहां तक की कुछ ऐसी घटनाएं घटित हो सकती हैं, जिसके लिए उनके नेतृत्व को चुनौती मिल सके.


ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025, कुंडली में कैसी चल रही ग्रहों की स्थिति




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.