Amla Navami 2022: अक्षय नवमी (Akshay Navami 2022) यानि आंवला नवमी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है.इसे कूष्मांडा नवमी और धात्री नवमी भी कहा जाता है. आंवला को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है और पेड़ में सूत बांधकर उसकी परिक्रमा की जाती है. इस दिन राशि अनुसार उपाय करने से जीवन में आने वाली बाधा, परेशानी दूर होती है. जीवन सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानते हैं इस दिन के राशि अनुसार उपाय-
- मेष राशि- आंवला नवमी पर अगर जीवनसाथी के साथ अब आपका पहले जैसा प्यार नहीं रहा, बात-बात पर आपके झगड़े होते रहते हैं और रिश्तों की डोर धीरे-धीरे करके कमजोर पड़ रही है, तो आपके आंवले के पेड़ के तने पर सात बार सूत का धागा लपेटना चाहिए साथ ही घी का दीपक जलाकर आंवले के वृक्ष की आरती भी करनी चाहिए.
- वृषभ राशि- आंवला नवमी पर अगर आप अपनी धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, यश और ज्ञान की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो आपको आंवले का वृक्ष लगाना चाहिए. लेकिन जो लोग किसी कारणवश आज के दिन आंवले का वृक्ष नहीं लगा पायें, वो आंवले का वृक्ष लगाने का संकल्प लें और बाद में जब भी आपको समय मिले, तो वृक्ष जरूर लगाएं.
- मिथुन राशि- आंवला नवमी पर अगर आप अपने घर-परिवार में सुख-शांति बनाये रखना चाहते हैं, तो आपको आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना चाहिए, लेकिन अगर आपके आसपास आंवले का पेड़ उपलब्ध न हो या फिर आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करना आपके लिये संभव न हो, तो आंवले का फल खरीदकर घर लाएं.
- कर्क राशि- आंवला नवमी पर अगर आप अपनी आयु में वृद्धि करना चाहते हैं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखना चाहते हैं, तो सुबह स्नान आदि के बाद आंवले के पेड़ के पास जाकर उसकी विधिवत पूजा करें. साथ ही उसकी जड़ में दूध अर्पित करें.
- सिंह राशि- आंवला नवमी पर अगर आप एक अच्छी और सुंदर संतान की चाहत रखते हैं, तो सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर आंवले के पेड़ के नीचे पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं और वृक्ष का पुष्प आदि से पूजन करें, साथ ही कपूर से आरती करते हुए वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें.
- कन्या राशि- आंवला नवमी पर अगर आपके विवाह में एक के बाद एक परेशानी आती जा रही है, तो आंवले के पेड़ के तने में रोली का तिलक लगाकर सात बार परिक्रमा करें.
- तुला राशि- आंवला नवमी पर अगर आप अपने सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं और अपने दाम्पत्य जीवन को सुखद बनाना चाहते हैं, तो आंवले की जड़ में जल चढ़ाएं. साथ ही विष्णु जी के ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का 11 बार जप करें.
- वृश्चिक राशि- आंवला नवमी पर अगर आप अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की इच्छा रखते हैं, तो आंवले के पेड़ की धूप-दीप से आरती करें. साथ ही अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दोनों हाथ जोड़कर भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए प्रार्थना करें.
- धनु राशि- आंवला नवमी पर अगर आप अपने सभी कष्टों को दूर करके अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. उनके सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही भगवान को आंवले का फल अर्पित करना चाहिए.
- मकर राशि- आंवला नवमी पर अगर आप नवयौवन या सुन्दरता प्राप्त करना चाहते हैं, तो एक बड़ा-सा कद्दू लेकर, उसे ऊपर से काटकर उसे खोखला कर लें और उसके अंदर फल, अन्न और अपने सामर्थ्य अनुसार थोड़े पैसे रखने चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद उसे किसी ब्राह्मण को दान कर देना चाहिए.
- कुंभ राशि- आंवला नवमी पर अगर आपके बच्चे की स्मरण शक्ति कमजोर है और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है, तो पीपल के तीन पत्ते लेकर उस पर रोली से ‘श्री’ लिखकर भगवान विष्णु के मन्दिर में चढ़ा दें. साथ ही उन्हें दही शक्कर का भोग लगाएं.
- मीन राशि- आँवला नवमी पर अगर आप अपने अंदर सकारात्मक विचारों का समावेश करना चाहते हैं, तो श्री विष्णु को केसर मिले दूध का भोग लगाएं और तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाएं.
November Horoscope 2022: मेष, वृष, मिथुन समेत सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.