नई दिल्ली: अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए होंडा गैसोलीन जेनरेटर का उपयोग करने वाले टेस्ला कार के मालिक ने महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा का ध्यान आकर्षित किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक होंडा जनरेटर का इस्तेमाल अपनी टेस्ला कार को चार्ज करने के लिए किया जा रहा है. इस विचित्र जुगाड़ ने आनंद महिंद्रा को प्रभावित किया. महिंद्रा ने इस वीडियो को अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.


आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट
वीडियो शेयर करत हुए आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, "और हमें लगा कि जुगाड़ विशुद्ध रूप से एक भारतीय टेलेंट है. हिलौरियस." ये वीडियो कहीं विदेश का नजर आ रहा है. उनके इस वीडियो को 37 हजार लाइक्स मिले हैं, जबकि करीब साढ़े आठ हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया है.






ऐसे चार्ज की कार
दरअसल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक कार को गैसोलीन द्वारा संचालित जनरेटर के माध्यम से चार्ज कर रहा है. कार के मालिक ने चार्जिंग इनोवेशन की पूरी प्रक्रिया को समझाया जिसने वीडियो में किसी अन्य व्यक्ति को हैरान कर दिया. उन्होंने एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टेस्ला कार को अपने पूरे जीवन में होंडा गैसोलीन द्वारा संचालित जनरेटर द्वारा चार्ज नहीं किया था.


महिंद्रा के CEO से कही ये बात
आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ, महिंद्रा इलेक्ट्रिक के एमडी, पवन गोयनका और एमडी महेश बाबू से भी कहा, "जहां तक सभी इलेक्ट्रिक रेंज का संबंध है, जेनरेटर से कोई चिंता नहीं होगी."


ये भी पढ़ें


क्या अब शहर से 15 KM के दायरे में नहीं पहनना पड़ेगा हेलमेट? जानें क्या है सच

अपनी पुरानी कार को बेचने की कर रहे हैं प्लानिंग? इन टिप्स को ध्यान में रखेंगे तो मिलेगा फायदा