Angarak Yog: अंगारक योग से मेष राशि वालों को अगस्त की इस डेट को मिलेगी मुक्ति, शुरू हो जाएगा अच्छा समय
Angarak Yog: मेष राशि में इस समय एक खतरनाक योग बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में इसे अंगारक योग कहा जाता है. मेष राशि वालों इस योग से कब मिलेगी मुक्ति? जानते हैं.
Angarak Yog: अंगारक योग से मेष राशि वालों को अगस्त की इस डेट को मिलेगी मुक्ति, शुरू हो जाएगा अच्छा समयज्योतिष शास्त्र (Astrology) मे जिन खतरनाक योग के बारे में बताया गया है उसमे से एक अंगारक योग (Angarak Dosh) भी है. यह योग तब बनता है जब मंगल (Mars) और पाप ग्रह राहु की युति बनती है. अभी तक ये युति मेष राशि (Aries) में बनी हुई है. मेष राशि वालों को इस खतरनाक योग से कब मुक्ति मिलेगी, आइए जानते हैं-
मंगल का परिवर्तन (Mars Transit 2022)
पंचांग के अनुसार मंगल ग्रह का परिवर्तन (Mangal Gochar 2022)10 अगस्त 2022 को होने जा रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन रात्रि 9 बजकर 43 मिनट पर मंगल ग्रह मेष राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर वृषभ राशि में गोचर करेगा. मंगल के राशि परिवर्तन करते ही मेष राशि वालों को अंगारक योग से मुक्ति मिल जाएगी.
मंगल ग्रह ज्योतिष (Mars in Hindi Astrology)
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को एक प्रमुख ग्रह माना गया है. ये साहस का कारक है. इसके साथ इसका संबंध रक्त, सेना, भूमि, ऊर्जा, क्रोध, युद्ध आदि से भी है. मंगल को ग्रहों का सेनापति भी कहा गया है. यह सौरमंडल का चौथा ग्रह है. इसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है.
मेष राशि वाले क्या करें (Aries)
मंगल ग्रह के राशि बदलने से मेष राशि वालों के स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा. मंगल के प्रभाव के कारण जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वे 10 अगस्त 2022 के बाद समाप्त हो जाएंगी. क्रोध में कमी आएगी, संबंधों में मधुरता आएगी. जीवनसाथी के साथ का सहयोग मिलेगा और कलह दूर होगी. इस दौरान रक्त संबंधी समस्या से भी निजात मिलेगी. धन से जुड़ी समस्याएं दूर होगी. अचानक लाभ की स्थिति बनेगी.
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं (Aries Lord Planet)
मंगल को मेष राशि का स्वामी भी माना गया है. इसलिए मेष राशि वालों को इस ग्रह को शुभ बनाए रखने के लिए प्रयास करने चाहिए. आइए जानते हैं मंगल ग्रह को ठीक रखने के उपाय (Mangal Ke Upay)-
- लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए.
- हनुमान जी की पूजा करें.
- मंगलवार का व्रत रखें.
- किसी घायल की मदद करें.
- हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
- मंगल का रत्न मूंगा है. इसे धारण कर सकते हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Breakup: प्यार में धोखा और ब्रेकअप कराता है ये ग्रह, अशुभ है तो करें ये उपाय