Angarak Yog: जन्म कुंडली में इस योग के बनने से व्यक्ति को उठानी पड़ती है बड़ी परेशानियां, राहु और मंगल से बनता है ये खतरनाक योग
Angarak Yog: अंगारक योग को ज्योतिष शास्त्र में सबसे अशुभ योगों में से एक माना गया है. ये योग कैसे बनता है और इसका जीवन में क्या फल मिलता है, जानते हैं.
Angarak Yog In Kundali In Hindi: जन्म कुंडली में अंगारक योग का पाया जाना शुभ नहीं माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में जिन अशुभ और खतरनाक अशुभ योगों के बारे में चर्चा की गई है, उनमे से एक अंगारक योग भी है. ये खतरनाक अशुभ योग मंगल और राहु से बनता है.
मंगल ग्रह और राहु की वर्तमान स्थिति
मंगल ग्रह वर्तमान समय मेें सिंह राशि में विराजमान है. 06 सितंबर 2021 को मंगल कन्या राशि में प्रवेश करेगा. वहीं राहु इस समय वृषभ राशि में विराजमान है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह माना गया है, जबकि मंगल ग्रहों को सेनापति और एक उग्र ग्रह माना गया है. मंगल साहस और ऊर्जा का कारक है. तो वहीं राहु भ्रम और जीवन में अचानक होनी वाली घटनाओं का कारक माना गया है. राहु को रहस्मय ग्रह भी कहा गया है.
अंगारक योग का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब अंगारक योग का निर्माण जन्म कुंडली में होता है तो व्यक्ति के स्वभाव में उग्रता और क्रोध की स्थिति बढ़ जाती है. ऐसा व्यक्ति बहुत जल्दी क्रोध में आ जाता है और वाद-विवाद के लिए आतुर हो जाता है. कभी-कभी ये हिंसा भी कर देते हैं. मंगल जब राहु के साथ आ जाता है तो व्यक्ति क्रोध में गलत कदम उठा लेता है. अंगारक योग के दौरान अग्नि और वाहन आदि के प्रयोग में भी सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं वाद विवाद से भी दूर रहना चाहिए. जन्म कुंडली में यदि ये योग बना हुआ है तो ऐसे व्यक्तियों को बड़े भाइयों को नाराज नहीं करना चाहिए. इस मंत्र का एक जाप करना चाहिए-
ओम अंग अंगारकाय नम:
अंगारक योग के उपाय
- नशा आदि नहीं करना चाहिए.
- गलत संगत से दूर रहें.
- भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
- मन को शांत रखने के लिए अध्यात्म से जुड़ना चाहिए.
- नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखें.
- वाणी में मधुरता बनाएं रखें.
- सभी के साथ विनम्रता से पेश आएं.
Rashifal September 2021: सितम्बर माह में इन राशियों को हो सकता है लाभ, चमक सकता है भाग्य