Angarak Yog: वृष राशि में बीते 22 फरवरी से एक खतरनाक योग बना हुआ है. मंगल के राशि परिवर्तन से यह योग निर्मित हुआ है. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में अंगारक योग नाम दिया गया है.


अंगारक योग कैसे बनता है
ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली में अंगारक योग का निर्माण तब होता है जब राहु और मंगल की युति होती है. यानि जब राहु और मंगल एक साथ आ जाते हैं तो अंगारक योग बनता है. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना गया है.


अंगारक योग का फल
अंगारक योग जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में पाया जाता है. उस व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसा व्यक्ति क्रोध में अपना नुकसान करता है. इस योग के कारण दुर्घटना, ऑपरेशन, रक्त संबंधी दिक्कत का भी खतरा बना रहता है. अंगारक योग के कारण व्यक्ति के संबंधों पर भी असर पड़ता है. वाद विवाद की स्थिति बनी रहती है.


वृष राशि में बना हुआ अंगारक योग
वृष राशि में इस समय अंगारक योग बना हुआ है. इस योग का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन ये योग वृषभ राशि में बना हुआ है इसलिए वृषभ राशि वाले जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इस दौरान वृष राशि वालों को वाद विवाद और क्रोध की स्थिति से बचने की जरूरत है.


इन बातों का ध्यान रखें
अंगारक योग के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. भगवान शिव की पूजा करने से इस योग का प्रभाव कम होता है. वाद विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करना चाहिए. क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए और बुरी संगत से दूर रहना चाहिए. व्यक्ति को गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. इसके साथ ही भ्रम की स्थिति से बचने का प्रयास करना चाहिए. दूसरों की बातों पर जांच परख कर ही विश्वास करना चाहिए.


Gochar 2021: मार्च माह में दो बड़े ग्रह करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, मीन राशि वालों को रहना होगा सावधान