Angarak Yog 2022: अंगारक योग को ज्योतिष शास्त्र में एक खतरनाक योग माना गया है. जैसा कि इसके नाम से ही भावना जागृत होती है. अंगारक योग तब बनता है जब पाप ग्रह राहु और मंगल की युति बनती है. ये युति इस समय मेष राशि (Aries) में बनी हुई है. मेष राशि में बनने वाला अंगारक योग सभी राशि के लोगों को प्रभावित करेगा, लेकिन इन राशि वालों को इस समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.


अंगारक योग कब तक है?
मेष राशि में अंगारक योग 27 जुलाई को बना था. ये खतरनाक योग 10 अगस्त 2022 तक रहेगा. विशेष बात ये है इस समय क्रूर ग्रह शनि की तीसरी दृष्टि भी मेष राशि पर बनी हुई है. जिस कारण अंगारक योग का प्रभाव बढ़ जाता है. शनि की तीसरी दृष्ठि मेष राशि पर 12 जुलाई 2022 तक रहेगी.


2 अगस्त 2022 को सबसे नजदीक होंगे राहु और मंगल
मेष राशि में बनने वाले अंगारक योग के दौरान पाप ग्रह राहु और ग्रहों के सेनापति मंगल सबसे नजदीक आ जाएंगे. इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी की आवश्यकता है.


राशिफल (Horoscope)



  1. वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए 10 अगस्त 2022 तक विशेष धैर्य रखना होगा. वाणी दोष संबंध खराब हो सकते हैं. शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. जॉब में परेशानी आ सकती है.

  2. कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को धन और सेहत के मामले में सावधानी बरतनी होगी. महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. संबंध प्रभावित हो सकते हैं. इस दौरान वाद विवाद से बचने का प्रयास करें.

  3. कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों को अपने स्वभाव का ध्यान रखना होगा. किसी का अनादर न करें. दांपत्य जीवन में भी परेशानी आ सकती है. निंदा न करें और न सुनें इसका विशेष ध्यान रखें.

  4. मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वाले अपने खर्चों को नियंत्रित करने का प्रयास करें. इस दौरान अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय हो सकता है. विवादों में न पड़ें.


Weekly Horoscope: मेष, सिंह और मकर राशि वाले उठा सकते हैं नुकसान, आप भी जानें अपना साप्ताहिक राशिफल


Shani Dev: शनि की प्रिय राशि कौन सी है? इस राशि के लोगों को शनि नहीं करते हैं परेशान, लेकिन न करें ये काम


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.