Angarak Yog: मंगल जब राहु के साथ संबंध बनाता है तो अंगारक योग का निर्माण होता है. वर्तमान समय में अंगारक योग वृष राशि में बना हुआ है. इस योग का सभी राशियों पर प्रभाव देखा जा सकता है. इस योग को शुभ योग नहीं माना गया है इसलिए उन लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए जिनकी जन्म कुंडली में राहु और मंगल अशुभ स्थिति में है. इस योग की अशुभता को दूर करने में मंगलवार की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से लाभ मिलता है.


अंगारक योग का प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब अंगारक योग का निर्माण होता है तो व्यक्ति को क्रोध अधिक आता है. जिस भाव में उसका निर्माण होता है उस भाव को प्रभावित करने लगता है. मंगल एक उग्र ग्रह है और राहु का पाप ग्रह माना गया है. इस कारण जब मंगल और राहु का संबंध बनता है तो इस योग के कारण व्यक्ति के स्वभाव में उग्रता आ जाती है.


अंगारक योग में इन बातों का ध्यान रखें
अंगारक योग के दौरान व्यक्ति को अग्नि से बचना चाहिए. इसके साथ ही वाहन आदि का प्रयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करना चाहिए. इस दौरान किसी भी तरह की विवाद की स्थिति से बचना चाहिए. दांपत्य जीवन में भी इसका प्रभाव पड़ता है. इसलिए धैर्य बनाए रखना चाहिए. इसके साथ ही गलत कार्यों से बचना चाहिए. हिंसा आदि से दूर रहना चाहिए. गलत संगत नहीं करना चाहिए. और नशा आदि से बचना चाहिए.


अंगारक योग से बचने का उपाय
अंगारक योग से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही अनामिका अंगुली में तांबे की अंगूठी धारण करनी चाहिए. मंगलवार को व्रत रखने और हनुमान पूजा से भी इस योग में विशेष लाभ प्राप्त होता है. मंगलवार को इस मंत्र का जाप करना चाहिए.


इस मंत्र का जाप करें
ओम अंग अंगारकाय नम:


Hanuman Chalisa: मंगलवार को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये कार्य, हनुमान जी होते हैं नाराज


Chandra Grahan 2021: साल के पहले ग्रहण पर सूतक काल की जानें स्थिति, इन कार्यों को करने से बचना चाहिए