Angarak Yog: राहु-मंगल की युति करेगी बुरा हाल, इन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान!
Zodiac Signs: हर ग्रह एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. 27 जून को मंगल व राहु ग्रह की युति होने जा रही है जो कि अंगारक योग बनाएगा. आइए जानें आपके जीवन पर इसका प्रभाव.
Angarak Yoga Ka Prabhav: जून में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन हो चुका है और अब ग्रहों के सेनापति मंगल देव 27 जून को अपनी ही राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं. मेष राशि में राहु ग्रह पहले से ही विराजमाम हैं. ऐसे में मंगल और राहु की युति बनने जा रही है. मंगल-राहु की यह युति अंगारक योग का निर्माण करती है. वैदिक ज्योतिष में इस अंगारक योग को शुभ नहीं माना जाता है. अंगारक योग के दौरान कई तरह परेशानियां और विपत्तियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष में मंगल ग्रह को अग्नि तत्व का कारक माना गया है जबकि राहु ग्रह को अशुभ ग्रह माना गया है. अंगारक योग के बनने से कुछ राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती है. आइए जानते हैं किन राशि के जातकों को इस अंगारक योग से सावधानी बरतने की जरूरत है.
वृष राशि
आपकी राशि से अंगारक योग का निर्माण 12वें भाव में हो रहा है, जिसे हानि और व्यय का स्थान कहा जाता है. इसलिए इस दौरान आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है. इस समय भाई बहन के साथ आपका झगड़ा हो सकता है. इसलिए बोलचाल में संयम बरतें. इस समय शत्रु आपके खिलाफ कोई साजिश कर सकते हैं. व्यापार में इस समय कोई डील करने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि से अंगारक योग का निर्माण नवम भाव में होगा, जिसे भाग्य और विदेश यात्रा का स्थान माना गया है. इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ नहीं मिलेगा. कोई बड़ी डील फाइनल होते- होते रुक सकती है. साथ ही अगर आप विदेश यात्रा की सोच रहे थे तो वो अभी किसी कारणवश कैंसिल हो सकती है. वहीं इस समय वाहन सावधानी से चलाएं, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. वहीं बाहर का खाना खाने से भी बचें.अन्यथा मसालेदार और जंक फूड पाचन संबंधी अन्य समस्याएं पैदा कर सकता है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों की गोचर कुंडली से अंगारक योग पंचम भाव में बनेगा, जिसे उच्च शिक्षा और लव मेरिज का स्थान कहा जाता है. इसलिए इस समय आपको प्रेम-प्रसंगों में असफलता हाथ लग सकती है. साथ ही उच्च शिक्षा में व्यवधान आ सकता है. इस समय आपकी भाषा खराब हो सकती है और परिवार में झगड़े और वाद-विवाद का कारण बन सकती है. साथ ही इस दौरान आप कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों को अपने प्रति आक्रामक और झगड़ालू महसूस कर सकते हैं
ये भी पढ़ें:- Dream About Tooth: सपने में दांत का टूटना, देता है इस बात का संकेत, हो जाएं सतर्क
Vastu Tips: घर के कौन से कोनों में छिपी होती है कंगाली, जानें और करें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.