Astro for animal: जीवन में आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. कुछ घटनाओं को हम गुडलक मानते हैं तो वहीं कुछ घटनाओं को बैडलक के तौर पर देखा जाता है. इन घटनाओं में कुछ ऐसी होती है जिनसे अचानक धन लाभ होता है, बिगड़े हुए काम बन जाते है.नौकरी में सफलता हासिल होती है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ फल देने वाली घटनाओं के पीछे कई वजह हो सकती है, जिनसे शायद हम वाकिफ न हों. कहा जाता है कि घर से निकलते वक्त कुछ जानवरों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है.अगर रास्ते में ये दिख जाएं तो समझ लें आपको धन लाभ होने वाला है. आइए जानते हैं शगुन शास्त्र में कौन से जानवर की बात की गई है.


गाय


घर से निकलते वक्त गेट के पास गाय या फिर उसकी आवाज सुनाई दे जाए तो जिस काम के लिए निकल रहे हैं, वह पूरे हो जाते हैं और आपके काम में कोई अड़चन नहीं आती है.


सूअर


गंदगी में रहने वाला जानवर सूअर, इसे आप अपने आस-पास देखना भी पसंद नहीं करते.लेकिन शगुन शास्त्र के अनुसार अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य से कहीं जा रहे हैं और घर से निकलते ही सूअर सामने से आता दिख जाए तो बड़ा ही शुभ माना जाता है. इससे कार्य में सफलता मिलती है.


घोड़ा


रास्ते में घोड़ा दौड़ता हुआ या बाएं पैर से जमीन खोदता हुआ दिख जाए तो समझ जाइए कि कुछ अच्छी खबर मिलने वाली है.धन में बढ़ोतरी के लिए भी ये शुभ होता है.नौकरी में सफलता मिलने के आसार बनते हैं.


नेवला


नेवले को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.रास्ते में नेवला दिखने का मतलब है कि घर में संपन्नता बनी रहेगी. इसके दिखने से दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने का संकेत होता है.जो शत्रु आपको परेशान करते हैं, उनका नाश हो जाता है.


मोर


मोर का दिखना वैसे तो मुश्किल होता है.लेकिन यदि मोर नाचता हुआ दिख जाए तो आपकी योजनाएं जरुर पूरी होती है. मोर को सपने में देखना भी शुभ माना जाता है.सपने में इसका दिखना यह बताता है कि आपके कार्य पर कई सारे लोगों की नजरें हैं. ऐसे में सोच-समझकर ही कदम उठाएं, ताकि आप अपने कार्य को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें.


Chanakya Nit: धन की कभी नहीं रहेगी कमी, धनवान बनने के लिए जानें आज की चाणक्य नीति


Nirjala Ekadashi 2022 Katha: निर्जला एकादशी आज, इस कथा से जानें क्यों कहा जाता है इसे भीमसेनी एकादशी