Yearly Horosocpe 2022: नया साल कन्या लग्न, ज्येष्ठा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में शुरू होने जा रहा है. ज्योतिष अनुसार ये साल 2021 के मुकाबले आर्थिक मामलों को लेकर ज्यादा राहतभरा साबित होगा. रूके हुए कार्यों को इस साल गति मिलेगी. साल 2022 की शुरुआत में शनि मकर राशि में रहेंगे और बृहस्पति कुंभ राशि में रहेंगे. अप्रैल से गुरु मीन राशि में और शनि कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. इसके अलावा राहु इस साल मेष राशि में गोचर करेगा. ग्रह नक्षत्रों में होने वाले बदलाव का 4 राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि: इस साल आपको हर क्षेत्र में सुनहरी सफलता मिलने के आसार रहेंगे. ये साल आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा. 14 जनवरी को बुध मेष राशि के दशम भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपको करियर में तरक्की मिलेगी. लव मैरिज में सफलता प्राप्त होने के आसार रहेंगे. आपके रूके हुए काम पूरे होंगे. व्यापारियों के लिए भी ये साल सफलता भरा रहेगा. राहु के मेष राशि में प्रवेश करने के दौरान आपको धैर्य से काम लेना होगा.
वृषभ राशि: इस साल आपको आपकी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने से आपको करियर में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे. नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. विवाह के शुभ योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के आसार रहेंगे. पिछले साल के मुकाबले इस साल धन में बढ़ोतरी होने के आसार रहेंगे.
सिंह राशि: आपके आर्थिक मामलों के लिए ये नया साल काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. अलग-अलग माध्यमों से धन कमाने में आप सफल रहेंगे. परिवार में सुख और शांति का माहौल बना रहेगा. जमीन-जायदाद और वाहन सुख मिल सकता है. इस साल आप अच्छी सेविंग्स करने में सफल रहेंगे. नौकरीपेशा जातकों को अच्छी सफलता मिलने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं.
वृश्चिक राशि: आर्थिक दृष्टिकोण से ये नया साल आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में वृद्धि के योग बन रहे हैं. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा समय है. मेहनत का पूर्ण फल मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. भाग्य में बढ़ोतरी करने में आप सफल रहेंगे. इस साल आपको हर काम में सफलता मिलने के प्रबल आसार रहेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: