Horoscope 2023: इस राशि की महिलाओं के लिए कैसा रहेगा साल 2023, यहां पढ़ें अपना भविष्यफल
Horoscope 2023: राशिफल (Rashifal) की दृष्टि से 2023 महिलाओं के लिए कैसा है. इन चार राशि की महिलाओं के लिए ये साल कैसा रहेगा, जानें वार्षिक राशिफल (Yearly Horoscope 2023).
![Horoscope 2023: इस राशि की महिलाओं के लिए कैसा रहेगा साल 2023, यहां पढ़ें अपना भविष्यफल Annual Horoscope Yearly Horoscope 2023 Horoscope rashifal 2023 women's for these zodiac signs Is 2023 a lucky year Horoscope 2023: इस राशि की महिलाओं के लिए कैसा रहेगा साल 2023, यहां पढ़ें अपना भविष्यफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/6fd571a1ff333ad9faa0cdf035c2ba6c1673266857538257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Horoscope 2023: ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से इस साल ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति, मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. महिलाओं के लिए ये साल कैसा रहेगा? नया साल यानि वर्ष 2023 इन राशि की महिलाओं के लिए क्या कुछ लेकर आ रहा है, आइए पंड़ित सुरेश श्रीमाली से जानते हैं वार्षिक राशिफल (Yearly Horoscope 2023)-
वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023)
इस राशि का स्वामी शुक्र है, पत्नी भाव कारक, प्रेम, मनोरंजन, भोग-विलास, कामेच्छा सांसारिक सुख-दुख का द्योतक, ब्राह्मण जाति, स्त्रीग्रह है. यह राशि भूमितत्व प्रधान है. पति-पत्नी के बीच हल्के-फुल्के विवाद होना सम्भव है पर वैवाहिक संबंध की डोर मजबूत रहेगा. अपने व्यवहार से पति को खुशमिजाज रखें, परिवार में बड़ों का सपोर्ट आपको अधिक रहेगा.
आर्थिक रूप से कठिनाई आना संभव नहीं लगता. अविवाहित पुत्री के विवाह के योग हैं. मध्य जून से नवम्बर के प्रारंभ में शनि के वक्रत्व से कुछ चिन्ता हो सकती है. वर्षारंभ में बुध के आठवें स्थान में रहना शुभ नहीं है. इसलिए प्रेम-प्रसंग से कठिनाई हो सकती है. सम्भव हैं कि किन्हीं कारणों से अपयश, बदनामी हो. कोई गुप्त शत्रु दरार डालने, प्रेम संबंध को तोड़ने का षड़यंत्र रचें.
धार्मिक, मंगलोत्सव कार्य होंगे. प्रेम-प्रसंग तथा परिवार से तालमेल रखना आसान होते नहीं लगता पर राहत भी मिलेगी. शुक्र के बुध शनि मित्र हैं पर सूर्य-चन्द्र से नहीं निभती. इस राशि वालों को प्रायः फिरोजी, हरे तथा क्रीम कलर की वस्तुएं तथा वस्त्रों का उपयोग करना चाहिए.
कर्क राशिफल 2023 (kark Rashifal 2023)
इस राशि का स्वामी चन्द्रमा है, जाति से वैश्य है, मन का कारक है. यह राशि तथा चन्द्रमा प्रेम का परिचायक है. स्त्री संज्ञक है तथा जलतत्व प्रधान है. इस वर्ष इस राशि पर शनि की ढ़ैय्या का प्रभाव है. महिलाएं सावधान रहें क्योंकि शनि की ढ़ैय्या के कारण आपके परिवार के अशुभ चाहने वालों से कार्यों में अवरोध पैदा किया जा सकता है.
मानसिक अशांति भी संभव है. दाम्पत्य संंबंधों में कुछ गलत फहमियां तनाव बढ़ा सकती हैं पर विवाद नहीं बढ़ेगा. शनि के वक्री भाव से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव सम्भव है. कोई पारिवारिक सदस्य भी गंभीर रूप से अस्वस्थ होने से चिंता बढ़ सकती है. आप किसी गैर परिवार के बहकावे में न आएं. पति की भावना को महत्व दें. प्रेम सम्बंधों में प्रगाढ़ता तो आएगी पर कभी पारिवारिक सुख-शांति में अशांति, कड़वाहट हो सकती है.
अपने व्यवहार में इतना भी अपनापन न दर्शाएं कि कोई अवसरवादी इसका गलत उपयोग करलें. चन्द्रमा के प्रभाव में रहने वाले कर्क राशि की महिलाओं के लिये पीला, सफेद, क्रीम तथा हल्का गुलाबी रंग शुभ होना माना गया है.
कन्या राशिफल 2023 (kanya rashi 2023)
इस राशि के स्वामी बुध हैं, इनके बारे में पहले बता चुके हैं. वर्षारंभ में इस बार इस राशि के सातवें स्थान पर स्वगृही बृहस्पति है. शनिवार 22 अप्रैल तक बृहस्पति का स्वभाव शुभ है. आपके अपने पति से तालमेल, प्रेम का भाव सरस, मधुर, घनिष्ठ रहेगा. लेकिन अपने परिवार तथा रिश्तों से जुड़ी अन्य महिलाओं से उतना नहीं जुड़ पाएंगी जैसा आप चाहें.
मन में सम्भवतः कुछ अशांति, बैचेनी रह सकती है पर अधिक नहीं. चेहरे पर मुस्कराहट भी खिलेगी. पति को आकर्षित तथा स्वयं को लुभाते रूप में रहना ‘ब्यूटी पार्लर‘ की ओर जाने के कदम उठा सकता है. चन्द्रमा-राहु की युति के वर्षारंभ में होने से आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने से चिंतित होना सम्भव है. प्रेम संबंध, अपने प्रेमी से सहजता, अनुकूल वांछित रहने ना पायें, इससे तनाव, गलतफहमियां बढ़ सकती है.
कुछ मित्र आपकी ओर अपने हाथ बढ़ा सकते हैं, पर ऐसे में उचित-अनुचित का चयन आपके विवेक पर निर्भर है. विशेषतः क्रोध, आवेश में उबलें नहीं. स्वयं पर नियंत्रण रखें. अधिक आवेग, क्रोध में कुछ अनर्थ न कर बैठें. विवाह पूर्व प्रेम संबंध में विफलता, दरार, अलगाव के योग है. कन्या राशि वाली महिलाएं यदि बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें तो शुभ होता है. इसके अलावा इस राशि के जातकों के लिए शुभ स्वर्ण-पीला, हरा तथा गुलाबी शुभ होता है.
तुला राशिफल 2023 (Tula Rashifal 2023)
इस राशि के स्वामी शुक्र है. यह सौन्दर्यकारक ऐश्वर्यशाली, विलासपूर्ण ग्रह है. इस वर्ष मंगलवार 17 जनवरी से शनि की ढ़ैय्या का प्रभाव हट जाएगा. जून के मध्य तथा नवम्बर के प्रारंभ के बीच शनि के वक्रत्व प्रभाव से आप स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क, सुरक्षित रहें, क्योंकि इसमें आपके अस्वस्थ होने के योग हैं. पति से मन-मुटाव, टकराव, वाद-विवाद होना भी सम्भव है.
किसी तीसरे के कारण ऐसा हो सकता है. मंगलवार 17 जनवरी के बाद शनि के पांचवें स्थान में आने से सन्तान की शिक्षा, विवाह आदि की कुछ चिंताएं परेशान कर सकती है. इस सबके बावजूद पति के साथ आपका प्रेम संबंध न कमजोर पड़ेगा न टूटेगा. प्रेम संबंध में पंचमस्थ शनि बाधा कारक होने से बदनामी, कलंक, आक्षेपों से सावधानी बरतें.
इससे पारिवारिक विच्छेद तक होना संभव है. यदि प्रेमी के प्रेम में घनिष्ठा, विश्वास है तो साथ होने में रूकावट आकर भी मिट जाएगी. लेकिन इसके लिए हल्ला-गुल्ला, इधर-उधर बताकर इतराना ठीक नहीं होगा. आप अधिकतर काला, नीला, हरे रंग के वस्त्र पहनें जो काफी शुभ होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)