Apara Ekadashi 2024 Upay: अपरा एकादशी का व्रत ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month) के कृष्ण पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि को रखा जाता है. साल 2024 में अपरा एकादशी का व्रत 02 जून 2024, रविवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन पर सभी 12 राशियों के लिए जानें राशि अनुसार उपाय (Upay or Remedies).


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले अपरा एकादशी के दिन प्रदोष काल के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. घर के ईशान कोण में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इसीलिए कोशिश करें इस दिन श्री परि विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त करें. इस उपाय को करने से घर में धन की कमी नहीं रहती.


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वाले अपरा एकादशी के दिन तुलसी की माला का जाप करें. साथ ही इस मंत्र का जाप करें, ''ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: ''. इस मंत्र का जाप 108 बार करें.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले अपरा एकादशी के दिन तुलसी की मिट्टी से तिलक करें, और विष्णु जी के मंत्र का जाप करें.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले 02 को अपरा एकादशी के व्रत के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें. पीपल के पेड़ में लक्ष्मी जी का वास होता है.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वाले अपरा एकादशी के दिन संध्‍या काल में पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और उसके बाद घी का दीपक जलाएं.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाले अपरा एकादशी के दिन विष्णु जी के साथ लक्ष्मी जी की भी अराधना करें, ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वाले अपरा एकादशी के दिन विष्णु जी का शंख में दूध डाल कर अभिषेक करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले अपरा एकादशी के दिन विष्णु जी को पंचामृत का भोग लगाएं.


धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वाले अपरा एकादशी के दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी जी से कृपा प्राप्त करने के लिए अन्न का दान करें.


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वाले अपरा एकादशी के दिन जरुरतमंदों की सेवा करें और भोजन और वस्त्र का दान करें.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वाले अपरा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरुर करें. 


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले 02 को एकादशी व्रत के दिन पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए जरुरतमंदों को भोजन कराएं.


Sawan 2024 Date: सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है, पहला सोमवार किस दिन पड़ रहा है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.